उत्त्पन कियें अपने तनसे जो बड़ी प्यारी लगता, Utpann Kiye Apne Tanse Jo Badi Pyari Lagata, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #उत्त्पन कियें अपने तनसे जो बड़ी प्यारी लगता
#Utpann Kiye Apne Tanse Jo Badi Pyari Lagata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
सुनो ब्रम्हा की कहानी बड़ी अरे न्यारी लगता
उत्त्पन कियें अपने तनसे जो बड़ी प्यारी लगता
प्रकट किए चार पुत्र को अपने शरीर से
सनक सनतकुमार और सनातन सन्नदन को
सृष्टि की विस्तार सौंपी ब्रम्हा अपने पुत्रकों
माने नाही आज्ञा चारों अपनी विचार से
बोल पड़े ब्रम्हा से वो भगवन का ध्यान हम करें
रहने दो हमे पांच साल का बालक हम रहें
सुनो ब्रम्हा की कहानी बड़ी अरे न्यारी लगता
उत्त्पन कियें अपने तनसे जो बड़ी प्यारी लगता
सृष्टि विस्तार की जब बात ना मानी सनका
मन ही मन में क्रोध किए जल उठे ब्रम्हा
भौवे टेड़ी हो गई आंखे लाले लाल थी
आने वाला रुद्र की यहीं पहचान थी
सौप दिया सृष्टि की विस्तार उनके हाथ में
किए तामसी शक्ति सृजन सृष्टि के विस्तार में
दुःख हुआ ब्रम्हा को देखी रूद्र सृजन
चलेथे वो सत का सृष्टि लाने सृजित होगी तामसी सृष्टि
सुनो ब्रम्हा की कहानी बड़ी अरे न्यारी लगता
उत्त्पन कियें अपने तनसे जो बड़ी प्यारी लगता
राक्षसों का झुंड आया रावण हिरण्यकश्यप आया
नाश करने सृष्टि आया दुनिया के विनाश आया
बड़ी गई चिंता ब्रम्हाको चित्त में समाकर
कितने अवतार लिए प्रभु सृष्टि को बचाकर
जैसा जैसा समय आता वैसे रूप धारण करते
दुष्टों को मिटाते प्रभु सृष्टि को बचाया करते
कभी राम कभी कृष्ण कभी कच्छप बनकर आए
सृष्टि को बचाए भगवन सबको हसाए
सुनो ब्रम्हा की कहानी बड़ी अरे न्यारी लगता
उत्त्पन कियें अपने तनसे जो बड़ी प्यारी लगता
गीत =} #उत्त्पन कियें अपने तनसे जो बड़ी प्यारी लगता
#Utpann Kiye Apne Tanse Jo Badi Pyari Lagata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें