क्योंना करते हो तुम रक्षा मेरी मैं हूं अबोध बालक, Kyona Karte Ho Tum Raksha Meri Mai Hun Abodh Balak, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भगवन भक्ती शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #क्योंना करते हो तुम रक्षा मेरी मैं हूं अबोध बालक
#Kyona Karte Ho Tum Raksha Meri Mai Hun Abodh Balak
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
की अब मैं भीगता हूं दुख के बारिश में भगवन
क्योंना करते हो तुम रक्षा मेरी मैं हूं अबोध बालक
हे दिन बन्धु मेरे दुःख दूर करो ना तुम
ममता की घटाओं से आप मुझको ना फसावो तुम
मोहकी है बूंदे उसमे पड़ कर मुझे मोहता
जल में अपार नीद है अब ना मुझे छोड़ता
डूब मैं रहा हूं इसमें सांस नही ले पाता हूं
मिलती ना थाह मुझको दर दर ठोकर खाता हूं
की अब मैं भीगता हूं दुख के बारिश में भगवन
क्योंना करते हो तुम रक्षा मेरी मैं हूं अबोध बालक
ना कोई सहारा भगवन ना कोई मदद है
केवल गुरुजनों के पिछे मेरा दिल जिगर है
लोभ क्रोध का गर्जन मुझे बड़ी रे सताता है
तृष्णा की बिजली चमके तन को जलाता है
भवसागर की जल में भगवन दोष भर पढ़ी है
डूबे अब हजारों लोग खलबली मची है
दुष्टों का सहायक आप सुयंश को संभालो
करो तुम उद्धार भगवन दिल ना जलाओ
की अब मैं भीगता हूं दुख के बारिश में भगवन
क्योंना करते हो तुम रक्षा मेरी मैं हूं अबोध बालक
बहुते जतन से प्रभु तुझको पुकारा हूं
जल रही है आंख मेरी दिल को संभाला हूं
वेदना विरह की बाते सब जल रही है
जल गया तन मन मेरा हर्ष जल रहा है
सब कुछ बताया तूझे सब कुछ दिखाया
अब क्या दिखाऊं तुझको कुछ ना छिपाया
आँखो में बसे हो तुम दिल में सजे हो
मन में समा के भगवन दिल में पड़े हो
की अब मैं भीगता हूं दुख के बारिश में भगवन
क्योंना करते हो तुम रक्षा मेरी मैं हूं अबोध बालक
गीत =} #क्योंना करते हो तुम रक्षा मेरी मैं हूं अबोध बालक
#Kyona Karte Ho Tum Raksha Meri Mai Hun Abodh Balak
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें