छोड़ी के जाना ना तू मुझको मैं मनाऊं कैसे, Chhodike Jana Naa Too Mujhako Mai Manau Kaise, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन गीत,
#Chhodike Jana Naa Too Mujhako Mai Manau Kaise
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मेरी मन की तू मलिका मैं भुलाऊ कैसे
छोड़ी के जाना ना तू मुझको मैं मनाऊं कैसे
तेरे सुख के आगे मुझे मिलता ना शांति
मन छट पटाए तेरे बीन तूही मेरी क्रांति
चारों ओर सागर है चारों ओर अंधेरा
ममता के आंचल में मां पले तेरा बेटा
शरण में आके तेरी सब सुख मिलता है
बदल दे तू दुनियां सारी बाहों में सिमटता हैं
मेरी मन की तू मलिका मैं भुलाऊ कैसे
छोड़ी के जाना ना तू मुझको मैं मनाऊं कैसे
गंगा जल की जैसी तेरी निर्मल है दुनिया
छोड़ी के जाऊ मैं कहवा यही मेरी दुनिया
जो भी प्यासा आता है मां उसे तृप्त करतीं तू
गोद में सुलाकर माता उससे प्यार करती तू
अदभुत तेरी लीला माता अदभुत भाव है
तेरे हाथों में माता दुनिया का घाव है
दुख सारा हर लेती है सुख को पैठा कर
लोरी सुनाती माता गोद में सुला कर
मेरी मन की तू मलिका मैं भुलाऊ कैसे
छोड़ी के जाना ना तू मुझको मैं मनाऊं कैसे
तूही कामधेनु माता तूही वेदमाता है
तेरे से चलता है दुनिया तूही ज्ञान की दाता है
राम भजे कृष्ण भजे भजे सारी दुनिया
देती है तू मार्ग सबको बाजे हरमुनिया
कोई तेरी पूजा करे कोई गुण गाता है
ज्ञानी बनके ज्ञान बाटे अज्ञानी समझता है
धन दौलत सुख देती देती तू सामर्थ के
लोहे को भी सोना सोना चमके तन पे
मेरी मन की तू मलिका मैं भुलाऊ कैसे
छोड़ी के जाना ना तू मुझको मैं मनाऊं कैसे
गीत =} #छोड़ी के जाना ना तू मुझको मैं मनाऊं कैसे
#Chhodike Jana Naa Too Mujhako Mai Manau Kaise
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें