जीवन का वास्तविक प्रकाश वही जिस ईश्वर का आभास प्रतिदिन होता है भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, मिले जिसका आभास रोज वो जीवनका प्रकाश भगवन, Mile Jisaka Aabhaas Roj Vo Jeevan Ka Prakaash Bhagavaan, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Mile Jisaka Aabhaas Roj Vo Jeevan Ka Prakaash Bhagavaan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मिले जिसका आभास रोज वो जीवनका प्रकाश भगवन
सूर्य रोशनी के जैसा चमके किरण का उभार भगवन
धन दौलत का खेल अजबे निराला है
बच जाए जोभी वो दान का फुहारा है
कोई दान पुण्य करता कोई उसे संचता
कोई बांटे घर घर जा कर कोई उसे जपता
मिले जिसका आभास रोज वो जीवनका प्रकाश भगवन
सूर्य रोशनी के जैसा चमके किरण का उभार भगवन
तेरे चरणों में रखते कितने लोग ला कर
कितनो ने तज कर रखा उसको बचाकर
बात बात में खुल जाती पोल सब ख्यालो की
कहता समाप्त कर बात अब कालों की
बांध नहीं सकता कोई शक्ति ना बल है
आँखों पानी का ये अजीब जहर है
मिले जिसका आभास रोज वो जीवनका प्रकाश भगवन
सूर्य रोशनी के जैसा चमके किरण का उभार भगवन
गायन की शक्ति स्वर साध नहीं सकती जब
स्वर के रियाज़ से लोग ताल को बैठाते तब
शान्ति कुंज अनुपम में शान्ति है मिलती
मोहन स्वरूप की देवी वेद बनकर रहती
मौन लोग की दृष्टि में आत्मा परमात्मा
खिलते गुलाब जैसे ध्यान में महकते
मिले जिसका आभास रोज वो जीवनका प्रकाश भगवन
सूर्य रोशनी के जैसा चमके किरण का उभार भगवन
देश देश घूमकर लोग ज्ञान को समझाते
जीवन का बुरा भला सामने दिखाते
कोई उसे चूमता जानकर को दूर हो जाता
कोई ध्यान में मग्न होकर ईश्वर को जगाता
निखिल समाज में जब भाव काज आती
निंदियों में सपना आती सबको बहलाते
मिले जिसका आभास रोज वो जीवनका प्रकाश भगवन
सूर्य रोशनी के जैसा चमके किरण का उभार भगवन
गीत=} #मिले जिसका आभास रोज वो जीवनका प्रकाश भगवन
#Mile Jisaka Aabhaas Roj Vo Jeevan Ka Prakaash Bhagavaan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️
🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें