भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, मानसिक रोगका निदान बड़ी कठिन है भगवन, Manasik Rogka Nidan Badi Kathin Hai Bhagawan, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #मानसिक रोगका निदान बड़ी कठिन है भगवन
#Manasik Rogka Nidan Badi Kathin Hai Bhagawan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
मानसिक रोगका निदान बड़ी कठिन है भगवन
कैसे होगा ये ईलाज सब भरा है तनमन में भगवन
हर लेता शक्ति सारी सोचने ना देता
समझ पर हॉबी होता रुकने ना देता
बढ़ती अभाव जब शक्ती की तन मन में
दूसरे पर निर्भर करता कामना के प्रबल में
संकटों के बाढ़ में लोग इधर उधर भटके
छोटे मोटे कामों पे वो पल पल अटके
जैसे उधार है जीवन किसी की करजाई में
उसको जरूरत मेरी कर्ज के भरपाई में
मानसिक रोगका निदान बड़ी कठिन है भगवन
कैसे होगा ये ईलाज सब भरा है तनमन में भगवन
देते है हवाला लोग कष्ट और पीड़ा के
काम ना चलता है भगवन डुग्गी के फेरा से
सूर्य को निकलते सब अधेरा लुप्त हो जाता
रोशनी के आते ही सब जग जगमगाता
पेड़ मुस्कुराए सारी दुनिया चह चहाती
ममता के भोर में स्नेह भर कर लाती
कितना सुहावन लागे कितना रंगीन
जिंदगी सजाए जैसे होली का है दिन
पल पल आंखों में ये खुशियां सजाती
हरा भरा जीवन करती जीवन लहलहाती
ऊब गया जीवन लोग का अपनी घरों से
देता है दलील दुनिया देख के राही के
कोई किसे लायक समझे कोई स्नेही
ज़िन्दगी की भाग दौड़ में बना है सब सुदेही
विचलित हृदय से लोग करे आनाकानी
स्वर्गलोक में जानेको मचा है सोर सानी
सृष्टि की बनावट स्वर्ग है समझे ना कोई
मात पिता देवता है पूजे पत्थर धोई
अजीबे कहानी जग का देखकर मुस्काए
बोले नाही जोगी जग में धुईया रमाए
गीत =} #मानसिक रोगका निदान बड़ी कठिन है भगवन
#Manasik Rogka Nidan Badi Kathin Hai Bhagawan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें