भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, जैसे आती है हवाएं वैसे आकर उठा तू लेना, Jaise Aati Hai Hawaye Baise Aakar Utha Tu lena, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #जैसे आती है हवाएं वैसे आकर उठा तू लेना
#Jaise Aati Hai Hawaye Baise Aakar Utha Tu lena
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
गुरुवर ज्ञान के प्रकाश में तुम बुला तो लेना
जैसे आती है हवाएं वैसे आकर उठा तू लेना
ताकत हमारी तुम हो दम खम तुम हमारी हो
शक्ति बलका सम्बल गुरुवर धड़कन तुम हमारी हो
साधक बना दो हमको अपने में मिलालो
श्रद्धा है हमारी गुरुवर जीवन को सजा दो
खुशियां बढ़ाती क्षमता अद्भुत मार्ग दिखाती है
खिन्नता को हटाकर गुरुवर प्रसन्नता को बताती है
मन का ये खेल कैसा मुझको बता दो तुम
सिमा के पार जाना मुझको सिखा दो तुम
गुरुवर ज्ञान के प्रकाश में तुम बुला तो लेना
जैसे आती है हवाएं वैसे आकर उठा तू लेना
कैसे खोजते है प्रभु को दिल के समन्दर में
हमको बतादो कैसे दर्शन पाते अंदर में
कैसी रूप रंग उनकी कैसा उनका घर है
आत्मा का केंद्र कैसा कैसा उनका रंग है
भूले भटके है हम समझ में आता ना
होता है सन्मार्ग कैसा मुझको दिखा देना
करदो उपकर गुरुवर सक्षम आकार का
वर्ण का व्यवस्था मिले किस अनुसार से
कर्म कैसे करना है हमको सीखा दो
पूजता हु तुमको गुरुवर ध्यान को पेठा दो
गुरुवर ज्ञान के प्रकाश में तुम बुला तो लेना
जैसे आती है हवाएं वैसे आकर उठा तू लेना
ज्ञान के भंडार में मुझको सुलाओ तुम
कैसा है प्रकाश उसका हमको दिखाओ तुम
जो भी चाहो सौंप दो उसको निभाएंगे
ज्ञान का प्रकाश गुरुवर दुनिया में फैलाएंगे
अपनी जीवन को हमने सौंप दिया तुमको
देदो मुझको काम गुरुवर आराम है हरामकर
ज्ञान का तेजस्वी आप है ज्ञानी महाग्यानी है
सूरज चांद तारा आप है आप ही कहानी है
व्यक्ति विद्वान आप है आप ही भगवान है
तीनों लोक का ज्ञाता गुरुवर आप ही संसार है
गुरुवर ज्ञान के प्रकाश में तुम बुला तो लेना
जैसे आती है हवाएं वैसे आकर उठा तू लेना
गीत =} #जैसे आती है हवाएं वैसे आकर उठा तू लेना
#Jaise Aati Hai Hawaye Baise Aakar Utha Tu lena
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें