तुझको देवता समझकर मैं अब दूर रहता, Tujhko Dewata Samajhakar Mai Ab Door Rahata, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #तुझको देवता समझकर मैं अब दूर रहता
#Tujhko Dewata Samajhakar Mai Ab Door Rahata
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
तुझको देवता समझकर मैं अब दूर रहता
तुलना करु एक जैसा भगवन आदर ना करता
पिता समझकर तुझको करु मै प्रणाम
दोस्त के समानता पे भजू तेरा नाम
मूल्य समान है सबकी राजा रंक फकीर
मिले अधिकार सबको एक जैसा तीर
अवसरों को देख तू सभी ऊंच नीच है
जीवन का वो बौद्धिक लाभ उठाने में हिन है
तुझको देवता समझकर मैं अब दूर रहता
तुलना करु एक जैसा भगवन आदर ना करता
सुनले मेरी बात तू सहज और सफल है
अपने अद्भुत से तू प्रेम का डगर है
मुझे ना मालूम तू कैसे उज्ज्वल करता
निगाहें कैसी है तेरी कैसे सबको भरता
सुख से मै तुझको फूलों की सुंगध में रखूं
दोस्ती के नाते मैं तुझे अब जिगर में रखूं
सूरज सा चमक है तेरी सबको तूही भाता है
आंखों की रोशनी गजब जगमगाता है
तुझको देवता समझकर मैं अब दूर रहता
तुलना करु एक जैसा भगवन आदर ना करता
भाई हो तुम मेरा पर औरों से ऊपर हो
नहीं ध्यान देते मुझपर कैसा तू जिगर हो
बांटदो तुम उनको सब धन मुझको अपना दिलदो
मांगूना मैं तुझसे दौलत मुझको तुम खुशी दो
सुख दुख में रहूं सबके यही तुम दौलत दो
हरदम रहूं तेरे पास यही तुम करम दो
कूद जाता प्राण मेरा धन के सिन्धु में
लगता है भय मुझको जीवन की घड़ी में
तुझको देवता समझकर मैं अब दूर रहता
तुलना करु एक जैसा भगवन आदर ना करता
गीत =} #तुझको देवता समझकर मैं अब दूर रहता
#Tujhko Dewata Samajhakar Mai Ab Door Rahata
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें