साथ देदो तुम हमारा हम घूमेंगे आसमान भगवन, Sath Dedo Tum Hamara Hum Ghumenge Aasman Bhagawan, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Sath Dedo Tum Hamara Hum Ghumenge Aasman Bhagawan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मिलके दुनिया के संग में करते हो तुम विहार भगवन
साथ देदो तुम हमारा हम घूमेंगे आसमान भगवन
संयोग योग हमारे साथ अपने को जोड़ो
लेचलो आकाश में भगवन नाता ना तुम तोड़ो
जिन्दगी दिया है तूने तनमन दिया है
दिल में तू ममता दिया दिल में बसा है
हो गया है गुम मेरा जीवन तेरी दुनिया में
रग रग में बसा है स्वर्ग चाहत के हरमुनिया में
मिलके दुनिया के संग में करते हो तुम विहार भगवन
साथ देदो तुम हमारा हम घूमेंगे आसमान भगवन
आंख का संवेदन प्रभु सुख ढूंढ रहा है
दुख में पड़ा है जब से पीड़ा धुन रहा है
सुनापन एकांत में रहता लक्ष्य को दिखाता है
मांगे तेरा साथ भगवन रोज रोज बुलाता है
वन उपवन में इसको अच्छा ना लगता
अपने मन का करता है ये बच्चा ना लगता
दुनियां के अपने हो तुम दुनिया है आप में
सुख दुख हो तुम्ही जीवन के जनम में
मिलके दुनिया के संग में करते हो तुम विहार भगवन
साथ देदो तुम हमारा हम घूमेंगे आसमान भगवन
दुनिया है जग में जितनी उतनी तेरी बाहें
सब लोक समाए तुझमें तूही सबकी आंखे
जग जाओ सोए क्यों हो आत्मा बुलाती है
प्रेम के समुद्र खातिर धूप को जलाती
उदित करदे प्रेम सब में प्रकाश को फैलादे
हर्ष को समाकर प्रभु दुनिया को हंसा दे
तेरे पास सबकुछ है देदे सबको खुशियां
हर ले तू गम को भगवन पहन हाथ में चूड़ियां
मिलके दुनिया के संग में करते हो तुम विहार भगवन
साथ देदो तुम हमारा हम घूमेंगे आसमान भगवन
गीत =} #साथ देदो तुम हमारा हम घूमेंगे आसमान भगवन
#Sath Dedo Tum Hamara Hum Ghumenge Aasman Bhagawan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hridy_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें