व्याकुल होकर ढूंढे दिल राम कहानी, Vyakul Hokar Dhudhe Dil Ram, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #व्याकुल होकर ढूंढे दिल राम कहानी
#Vyakul Hokar Dhudhe Dil Ram
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
प्रेम हृदय का नहीं है कायर और डरपोक रामजी
शक्ति इसमें बस्ती है राजा रामको पाने को रामजी
व्याकुल होकर ढूंढे दिल राम कहानी
लिन होकर आंसु धार में मांगे भगवन की नादानी
धैर्यवान सहनशील भगवन दयाके समन्दर
करते नेतृत्व सबका कौशल्या के नन्दन
आदर्श भाई बनकर बने मार्गदर्शक
हर प्रसंग में साथ रहे पथ के प्रदर्शक
प्रेम हृदय का नहीं है कायर और डरपोक रामजी
शक्ति इसमें बस्ती है राजा रामको पाने को रामजी
मधुर रूप वाले भगवन शोभा के प्याली है
जीवन में उतरकर सबके भरते मतवाली है
खुशियां जगाने वाले मित्र गुण बताने वाले
साथ में रहते है हरदम जीवन को बनाने वाले
दृढ़ प्रतिज्ञा राम की आचरण सौहाद्र है
करुणा बरसाते सब पे नाम श्रीराम है
सत्य सनातन भगवन विष्णू के अवतार
मर्यादा पुरूषोतम प्रभु आदर्श के संसार
प्रेम हृदय का नहीं है कायर और डरपोक रामजी
शक्ति इसमें बस्ती है राजा रामको पाने को रामजी
जब तक भगवन साथ में कुछ ना भयंकर भीम
तीव्र है प्रचंड इनकी प्रखर की संघात
भागे सन्देह कातर सुनकर प्रभु के नाम
कैसे लिपटे मनमें दुष्ट बद्ध से डरता है दुर्जन बदमाश
हरलेते मन का दुःख अपनी शक्ति से
प्रेम प्रीत को चुन लेते मन की गति से
मिलने ना देते कभी मन को रसातल में
स्वर्ग को भी खींच लाते प्रेम के वो सागर में
प्रेम हृदय का नहीं है कायर और डरपोक रामजी
शक्ति इसमें बस्ती है राजा रामको पाने को रामजी
गीत =} #व्याकुल होकर ढूंढे दिल राम कहानी
#Vyakul Hokar Dhudhe Dil Ram
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें