चलू तेरे साथ में गुरुवर, Chalu Tere Sath Men Guruvar, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #चलू तेरे साथ में गुरुवर #Chalu Tere Sath Men Guruvar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
तेरे सभा बीच मैने गुरुवर अर्ज लगाई
गा कर गाना में सुनाई तुझको दुखड़ा बताई
कंठ में रोका मैने जीवन की वो बातें
आंख भर आई जब देखू तुझे आते
होगी जब समाप्त सभा शेष मै कहूंगी
देखते रह जाओगे तुम मुंह जब खोलूंगी
जाना एकदिन जाना सबको छोड़ीके इस दुनियाको
मैं भी एक दिन चली जाऊ बजाके हरमुनिया को
तेरे सभा बीच मैने गुरुवर अर्ज लगाई
गा कर गाना में सुनाई तुझको दुखड़ा बताई
काम करता ना स्वर अब कैसे बताऊं
कैसे रागनी जागे मेरा कैसे दिखाऊं
प्रेम का व्यथा मै कहूँ सुन्दर ताल सजाके
छा जाएगी आसमा में वो साम को सजाके
कितने दिनों से साधा अपने इस स्वर को
रातों दिन एक किया मन में विरह को
रोज रोज प्रयास करु दिल में सजता हूँ
आंखें बोल रही है मेरी कैसे इसे गाता हूँ
तेरे सभा बीच मैने गुरुवर अर्ज लगाई
गा कर गाना में सुनाई तुझको दुखड़ा बताई
मेरी साधना को गुरुवर सौभाग्यवश बनादे तू
मांगू तुझसे जो भी गुरुवर आशा में दिखादे तू
मानव का एक रूप है मानव का एक जीवन
करोना समाप्त दुनिया मन का है तिवन
जीवन की वाणी है गुरुवर मानस वनकी पंकज
दुनिया की सागर गान में खिले देव शंकर
मन मतवाला है मैं उसमें बहाता जाऊ
चलू तेरे साथ में गुरुवर तेरी याद गाता जाऊ
तेरे सभा बीच मैने गुरुवर अर्ज लगाई
गा कर गाना में सुनाई तुझको दुखड़ा बताई
गीत =} #चलू तेरे साथ में गुरुवर #Chalu Tere Sath Men Guruvar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें