बांटे ज्ञानी लोग ज्ञान को भरम ना होता, Bante Gayani Log Gayan Ko Bharam Naa Hota, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #बांटे ज्ञानी लोग ज्ञान को भरम ना होता
#Bante Gayani Log Gayan Ko Bharam Naa Hota
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
वेद विद्या का अऐसा धन जो खत्म ना होता
बांटे ज्ञानी लोग ज्ञान को भरम ना होता
जीवन की उपासना वेद माता की कहानी
उन्नति का मार्ग देदे मंत्र की दीवानी
मिलता है खास फ़ैदा गायत्री मां के दर्शन से
करता प्रवेश तन में संयम और सहनशीलता से
ईश्वर का प्रेम हम सबको बुलाता है
मुफ्त में जीतता केस दौड़ी चली आता है
वेद विद्या का अऐसा धन जो खत्म ना होता
बांटे ज्ञानी लोग ज्ञान को भरम ना होता
गुरुओं की वाणी देव दक्षिणा की कहानी सुनो
तेज दो बुराई मन से दान का भरपाई सुनो
मानवता को ग्रहण करो शालीनता अपनाओ
लक्ष्य पर विचार करो जीवन को बनाओ
डर है भरम केवल सच में ना जाने कोई
ज्ञान है शक्ति का मरहम इसको ना पहचाने कोई
चित्र चरित्र सम्मान भाव देता है
जीवन की गलतियां ही सुझाव मार्ग देता है
वेद विद्या का अऐसा धन जो खत्म ना होता
बांटे ज्ञानी लोग ज्ञान को भरम ना होता
गुरुवर की ईच्छा मेरी अजब निराली थी
खर्च को कटौती करलो ज्ञान की रवानी थी
गुरु नाम का गहना पहनो ज्ञान की सिंगार में
दूसरे की निन्दा छोड़ दो जीवन के रफ्तार में
सत्य की संगीत गाओ गुरु ज्ञान की गुण
भरे है सब रिश्ते स्वार्थ के होखो ना मजबूर
मांगलो तुम ज्ञान गुरु से धन है अनमोल
सच को सजालो दिल में दिल है कमजोर
वेद विद्या का अऐसा धन जो खत्म ना होता
बांटे ज्ञानी लोग ज्ञान को भरम ना होता
गीत =} #बांटे ज्ञानी लोग ज्ञान को भरम ना होता
#Bante Gayani Log Gayan Ko Bharam Naa Hota
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday _Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें