तूही मेरा सब कुछ भगवन तेरे में लवलीऩ रहता, Tuhi Mera Sab Kuchh Bhagawan Tere Men Lawlin Rahata, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #तूही मेरा सब कुछ भगवन तेरे में लवलीऩ रहता #Tuhi Mera Sab Kuchh Bhagawan Tere Men Lawlin Rahata
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
गिरा खुद से लाचार होकर तेरे चरणों में
मान हार अब मैं तेरे दुनिया में आ के
गया था मानने तुमको तुझको भुलाया
याद आया जैसे मुझको दिल भर आया
कैसे ढाकू दिल को मै अब तुझको बताता हूं
हृदय के गगन से मै तो बाहर दौड़ी आता हु
सफल ना होता हु अब अपनी दुनिया में
गिर गया दिल मेरा कीचड़ की नालियां में
गिरा खुद से लाचार होकर तेरे चरणों में
मान हार अब मैं तेरे दुनिया में आ के
कैसा अतीत जीवन मुझपे अब छाया
पीछे पीछे आता मेरे दिलको घबराया
माया के वो वंशी स्वर में नाम गुनगुनाए
रोज रोज बुलाए मुझको मेरे पास आए
छूटा उसका संग साथ सब कुछ भुलाया
भगवन तेरे घर में आया दिल को जुड़ाया
जो कुछ है मेरा सब तेरा हो गया है
धन हुआ जीवन मेरा तेरा साथ मिल गया है
गिरा खुद से लाचार होकर तेरे चरणों में
मान हार अब मैं तेरे दुनिया में आ के
सुख का ना हर्ष मुझे दुख ना खुशी
ज़िन्दगी जीना है अब तो जिन्दगी है झूठी
काम काज जीवन अब है काम काज साथी
पथ है हमारा पत्थर पथ सब गाती
बीत गया दिन वो था जो विपत्ति
अब है जीवन का राह जीवन है साथी
भक्ति तेरी करता भगवन तेरे में ही लिन रहता
तूही मेरा सब कुछ भगवन तेरे में लवलीऩ रहता
गिरा खुद से लाचार होकर तेरे चरणों में
मान हार अब मैं तेरे दुनिया में आ के
गीत =} #तूही मेरा सब कुछ भगवन तेरे में लवलीऩ रहता #Tuhi Mera Sab Kuchh Bhagawan Tere Men Lawlin Rahata
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें