मुझे दिखती हो सामने तुम ये सही है क्या, Mujhe Dikhati Ho Samne Tum Ye Sahi Hai Kya, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #मुझे दिखती हो सामने तुम ये सही है क्या
#Mujhe Dikhati Ho Samne Tum Ye Sahi Hai Kya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मुझे दिखती हो सामने तुम ये सही है क्या
छोड़कर अपना सिंहासन तुम सही में आई हो क्या
मेरे घर के सामने आकर द्वार पर खड़ी हो
दिखे मेरे आंख में जैसे आंखों में बसी हो
बैठा है अकेला मन ये मन ही मन गाता है
गा कर सुनता किसको खुद ही सुन जाता है
याद आई तेरी जब तो दिल बोला मुझसे
सुनता है कान ये आवाज आए तुझसे
मुझे दिखती हो सामने तुम ये सही है क्या
छोड़कर अपना सिंहासन तुम सही में आई हो क्या
तेरी सभा बीच मां कितने गुणवान है
पागल है ये मेरा मन जो समझे बलवान है
प्रेम की बीमारी पकड़ा बड़ी इसको जोर से
तुझको बसाया मन में आत्मा के जोर से
सुन ले तू इसका गान तुझको सुनाता है
आंखों से गा कर ये मुख से बताता है
करता विश्वास तुझपे चारों ओर दिखाती तू
मन में विराजे माता आंखों में दिखती तू
मुझे दिखती हो सामने तुम ये सही है क्या
छोड़कर अपना सिंहासन तुम सही में आई हो क्या
तेरी करुणा की तार मां विश्व में दिखाई दे
जिधर जिधर देखू मां मै उधरी दिखाई दे
हाथ में वर माला लिया तुझको पहनानेको
आई मेरे सामने तो गिर गया चरणों में बिछाने को
था मैं अकेला घर पे तुझको पुकारा जब
दौड़ी चली आई तू मुझको निखारा तब
तेरे बिना लगता ना ये मन कही भूलकर
चारों ओर दिखे तूही मेरी तकदीरवर
मुझे दिखती हो सामने तुम ये सही है क्या
छोड़कर अपना सिंहासन तुम सही में आई हो क्या
गीत =} #मुझे दिखती हो सामने तुम ये सही है क्या
#Mujhe Dikhati Ho Samne Tum Ye Sahi Hai Kya
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें