गीत गाने को जो चला वो गीत गा ना सका, Geet Gaane Koo Jo Chala Vo Geet Gaa Naa Saka, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन अर्चन गीत,
गीत =} #गीत गाने को जो चला वो गीत गा ना सका
#Geet Gaane Koo Jo Chala Vo Geet Gaa Naa Saka
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
गीत गाने को जो चला वो गीत गा ना सका
साधे स्वर केवल मनसे वो सदिच्छा को निभाना सका
मुग्ध ना करपता है वो स्वर से अब मन को
बिंधती है बाते उसकी दुनिया की हृदय को
उठती है लहरे रह रह प्राण के आगोस में
मिले ना मिठास अब जीवन के वो दोष में
बहे जब जब सुरभित हवा मन विचलता है
खिले ना वो फूल अब दिल घबराता है
गीत गाने को जो चला वो गीत गा ना सका
साधे स्वर केवल मनसे वो सदिच्छा को निभाना सका
देखता ना रूप सुन्दर देखता ना सृष्टि
कैसे सुनाए मनहर दिल की वो दृष्टि
ध्वनी को वो सुनी सुनी सबको दिखाता है
चरणों की कोमलता ना वो किसी को बताता है
द्वार सबके आता जाता आगमन सुनता
पल भर का समय कभी वो मीठा ना बनाता
आसन लगाके द्वार पे करे इंतजार लोग
मिले ना मिठास गीत में कैसा स्वाद योग
गीत गाने को जो चला वो गीत गा ना सका
साधे स्वर केवल मनसे वो सदिच्छा को निभाना सका
घर में दीपक ना जलता बाहर कैसे जलेगा
कैसे बताऊं मैं अब कैसे खुशी फलेगा
मिलन की आस उसको लेके जाती ममता
पा ना सका वो कभी जीवन का वो छमता
पल पल ममता में माता को बुलाता वो
सब कुछ सुनाता है वो कुछ ना बताता वो
माने सब कुछ उसको करे उसकी भक्ति
मन के सागर में वो लड़े खूब कुस्ती
गीत गाने को जो चला वो गीत गा ना सका
साधे स्वर केवल मनसे वो सदिच्छा को निभाना सका
गीत =} #गीत गाने को जो चला वो गीत गा ना सका
#Geet Gaane Koo Jo Chala Vo Geet Gaa Naa Saka
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें