सारे लालसा को पूरा करे सीता राम कृष्णा, Sare Lalsa Ko Poora Karte Sita Ram Krishna, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति भाव आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #सारे लालसा को पूरा करे सीता राम कृष्णा
#Sare Lalsa Ko Poora Karte Sita Ram Krishna
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मेरे मन के है नाथ प्रभु राम कृष्णा
सारे लालसा को पूरा करे सीता राम कृष्णा
दीन दयाल प्रभु आप मेरी दुनिया
पूरा करते ईच्छा मेरी बजाके हरमुनिया
एसा तुम करो ना भगवन चित में समाजा
रहु हरदम लिन मैं चरणों में बैठाजा
वाणी मेरी हरदम आपकी गाए गुण गान को
हृदय में बसे है प्रभु देवकी नन्दन भगवान जो
मेरे मन के है नाथ प्रभु राम कृष्ण
सारे लालसा को पूरा करे सीता राम कृष्णा
मेरे अखियों में प्रभु भक्तीके जो आंसु भर जाते है
प्रेम से रोमांचित होके तन में घूष जाते है
फूलों की माला हाथ में होठ पे राम राम है
वेदमाता देती ज्ञान जीवन अब महान है
मेरे कर्मो का विवरण लिखे यमराज जी
झुक कर सलाम करु जब देखू भगवान जी
मन मेरा कहता जाता आखों को भी भरता जाता
प्रभु जी के यश को गाता धीरे धीरे बढ़ता जाता
मेरे मन के है नाथ प्रभु राम कृष्णा
सारे लालसा को पूरा करे सीता राम कृष्णा
बढ़ता जब तृष्णा प्रभु ताल पे ताल बजाता है
हृदय को अकुलाकर वो बुरा काम करता है
लोभ की ये दुनिया एसी माथे तिलक सजाता
दुनिया की कीर्ति में प्रभु अपने को धकेलता
कला काल दिखाए जब कुछ नही दिखाता
छा जाता अंधेरा भगवन कुछ नही दिखता
मेरी अज्ञान को प्रभु जी दूर तुम करो अब
भरदो सारी ज्ञान भगवन जीवन को बक्सों अब
मेरे मन के है नाथ प्रभु राम कृष्णा
सारे लालसा को पूरा करे सीता राम कृष्णा
गीत =} #सारे लालसा को पूरा करे सीता राम कृष्णा
#Sare Lalsa Ko Poora Karte Sita Ram Krishna
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें