प्रेम के सागर है भगवन रहते सबके अंदर, Prem Ke Sagar Hai Bagawan Raht Sabke Andar, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #प्रेम के सागर है भगवन रहते सबके अंदर
#Prem Ke Sagar Hai Bagawan Raht Sabke Andar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
सुमिरू हरी जी के नाम बारम बार मईयाजी
प्रभु के चरणों में दिल है बेकरार मईयाजी
जहां जहां कथा होता वहा वहा जाऊ मैं
गंगा जी भी आती मां सबको बताऊं मैं
यमुना सिंधु सरस्वती सभी लोग आती है
माई गोदवारी मईया देर ना लगाती है
सुमिरू हरी जी के नाम बारम बार मईया
प्रभु के चरणों में दिल है बेकरार मईया
मातृत्व की लाज हरजी सबकर बचाते है
मान मर्यादा से प्रभु हक को दिलाते है
जब भी संकट आता है प्रभु दौड़ी चली आते है
शत्रु को विनाश करदे दुष्ट भाग जाता है
सुनते है सबकी विनती दिल को लगा कर
करते निवार्ण कष्ट सुदर्श को चला कर
सुमिरू हरी जी के नाम बारम बार मईया
प्रभु के चरणों में दिल है बेकरार मईया
प्रभु जी से मांगू मैं बल बुद्धि विद्या
ज्ञान के समन्दर प्रभु पूरा करे सबकी ईच्छा
कोई माधव कहता है कोई कहे कृष्णा
हर रूप आते भगवन जिसकी जैसी ईच्छा
कोई नन्दलाल कहता कोई करता बंदन
प्रेम के सागर है भगवन रहते सबके अंदर
सुमिरू हरी जी के नाम बारम बार मईया
प्रभु के चरणों में दिल है बेकरार मईया
गीत =} #प्रेम के सागर है भगवन रहते सबके अंदर
#Prem Ke Sagar Hai Bagawan Raht Sabke Andar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें