भगवन भक्त प्रार्थना आराधना भजन कीर्तन भक्ति गीत, मुझको सूर्यपुत्र यमराज से बचाले भगवन, Mujhe Suryputr Yamraj Se Bachale Bhagawan, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #मुझको सूर्यपुत्र यमराज से बचाले भगवन
#Mujhe Suryputr Yamraj Se Bachale Bhagawan
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मुझको सूर्यपुत्र यमराज से बचाले भगवन
मैं हूं काम क्रोधी लोभी मुझको बाहों में छुपा ले भगवन
गुण अवगुण पर विचार ना कर तू सुन विनती मेरी
योग यज्ञ जप ना किया नाही वेदों को उचारी
शरणागत की लाज रखदे शरण में आया मै
यमराज का भय मुझको बहुते डराया है
लालच में पड़ कर मैने जूठन पर टूटा
हाल हुई कुत्ते जैसा घर घर हांडी ढूढा
मुझको सूर्यपुत्र यमराज से बचाले भगवन
मैं हूं काम क्रोधी लोभी मुझको बाहों में छुपा ले भगवन
दुनिया संसारके लालच में पड़कर मैने चित्तना लगाया कही
बार बार भटकु मैं सुखरूपी विष ने ही खाया वही
मेरे पापों की सीमा कोई नही जानता
पर्वत की सिलाही से तुम लिखो कितना कभी नही मिटाता
जितना भी लिखो तुम उतना कम लगता है
खतम होजा धरती खतम नही होता है
हे मेरे भगवन आपकी जैसा नहीं दुनिया में
दुःख मेरा दूर करदो कोई ना जहनिया में
मुझको सूर्यपुत्र यमराज से बचाले भगवन
मैं हूं काम क्रोधी लोभी मुझको बाहों में छुपा ले भगवन
कोड़ी कपटी कंजूस कुचली गंदे वस्त्रों वाला मैं
बड़का अपराधी हूं मैं निर्बुद्धि वाला मैं
बुरे रूप वाला हूं मैं कुरूप बदशक्ल मेरी है
तुम तो सर्वेश्वर हो प्रभु जीवन मेरी तेरी है
दया का अन्नत सागर पापों से छुटकारा देनेवाले आप
सुख की राशि हो भगवन जाने ना कोई तेरी बात
मोहके फंदे में पड़कर हरदम हमने रोया है
मांगू तुझसे अशरण का शरण हे जीवन मेरा खोया है
मुझको सूर्यपुत्र यमराज से बचाले भगवन
मैं हूं काम क्रोधी लोभी मुझको बाहों में छुपा ले भगवन
गीत =} #मुझको सूर्यपुत्र यमराज से बचाले भगवन
#Mujhe Suryputr Yamraj Se Bachale Bhagawan
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें