मैं तो उनका गुलाम धनी राम बावला, Mai To Unaka Gulam Dhani Ram Bawala, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #मैं तो उनका गुलाम धनी राम बावला
#Mai To Unaka Gulam Dhani Ram Bawala
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
मैं तो उनका गुलाम धनी राम बावला
भजू राम कृष्णा नाम मेरा काम है जगा दू भावना
काट देते प्रभु मेरे गाला में का फंदा
मोल ना अनमोल है प्रभु लीला उनकी गर्दा
निर्भय और आजाद होकर जिए दुनिया सारी
पल पल में याद करे जीवन की जुहारी
सबकी कल्याण करते सबके घर में आ कर
खुशियां लुटाता लोग भाव में समा कर
मैं तो उनका गुलाम धनी राम बावला
भजू राम कृष्णा नाम मेरा काम है जगा दू भावना
तिलक लगाया मैने मस्तक पे उनका
कानों में तुलसीदल है दिल में है ईच्छा
मुंडन करा कर सिर का सौप दिया उनको
सारे निशान मिट जाय जब नाम लिया उनका
गले में वनमाला पहना सर पे मुकुट है
दे दिए मुद्रा चक्र जिन्दगी अब ठीक है
कहते है दास मुझे मेरे भगवान का
मिलती है परम शांति हृदय के उफान का
मैं तो उनका गुलाम धनी राम बावला
भजू राम कृष्णा नाम मेरा काम है जगा दू भावना
खुशियों में खुशी मिले बडी सुख शान्ति
भगवन का जूठन को मैं प्रसाद जी मानती
नाचू कूदू गांउ भजन अपने भगवान का
शान्ति से खुशियां पाऊं प्रभु श्रीराम का
माया मोह कुछ भी नाही कुछ नाही है फितरत
क्रोध छोड़ी भागा मुझको भगवन है कुदरत
करू मैं निवेदन उनसे करो कल्याण सबकी
कोई नाही रोवे जग में देखो आप विषाद सबकी
मैं तो उनका गुलाम धनी राम बावला
भजू राम कृष्णा नाम मेरा काम है जगा दू भावना
गीत =} #मैं तो उनका गुलाम धनी राम बावला
#Mai To Unaka Gulam Dhani Ram Bawala
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें