दिए मित्र सुदामा को चारों पद की कहानी भगवन, Deeye Mitr Sudama Ko Charo Pad Ki Kahani Bhagawan, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #दिए मित्र सुदामा को चारों पद की कहानी भगवन
#Deeye Mitr Sudama Ko Charo Pad Ki Kahani Bhagawan
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
आपतो कहे जाते दानीके समुन्दर बड़ी भारी भगवन
दिए मित्र सुदामा को चारों पद की कहानी भगवन
धर्म काम अर्थ मोक्ष दिए सारी दुनिया
गुरु सादीपनी को पुत्र दिए लाकर तुम बढ़िया
रावण का दस सिर काटे धनुष बाण सजाके
सोने की लंका दिए विभीषण को बुलाके
आपकी जो दोस्ती प्रभु अज़बे निराला है
पुरी किए वादा आप प्रहलाद को जगा के
आपतो कहे जाते दानीके समुन्दर बड़ी भारी भगवन
दिए मित्र सुदामा को चारों पद की कहानी भगवन
मैं क्या बिगाड़ा आपका मुझे क्यों भलाया आपने
इतना कठोर होकर मुझे क्यों रुलाया आपने
हाथ दिया पाव दिया दिया आपने मुखड़ा
छीन लिया आखें मेरी देखू ना मैं सुखड़ा
देदो मेरा हक प्रभु मांगू हाथ फैलाके
मानो ना ऊलहना इसको देखो मुस्का के
जनम दिया तूने प्रभु किसके पास जाऊ मैं
लाठी के सहारा से अब पल पल बिताऊ मैं
आपतो कहे जाते दानीके समुन्दर बड़ी भारी भगवन
दिए मित्र सुदामा को चारों पद की कहानी भगवन
हे मेरे भगवन स्वामी सुनो अब पुकार मेरी
छोड़ी दो तुम संकोच अब साफ साफ बतादो हारी
कह दोना अबकी बार तुम पापीका उद्धार नहीं करते
काहे को संकोच करते हमसे विछड़ते
हमसे बता ना सके तो कोई और को बतादो
जिसके साथ रहते हम उससे कहा दो
पूछता है दिल मेरा आप पतित पावन ना
मुझको पतित होने में कुछ कोई कारण का
आपतो कहे जाते दानीके समुन्दर बड़ी भारी भगवन
दिए मित्र सुदामा को चारों पद की कहानी भगवन
गीत =} #दिए मित्र सुदामा को चारों पद की कहानी भगवन
#Deeye Mitr Sudama Ko Charo Pad Ki Kahani Bhagawan
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें