दंड देती कबीना माता, Dand Deti Kabi Naa Mata, Writer ✍️ #Halendra Prasad, भक्ति भाव आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #दंड देती कबीना माता #Dand Deti Kabi Naa Mata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
देते सबलोग अपने को प्यार और दुलार भगवन
दंड देती कबीना माता बेटाको करे जो अपराध भगवन
सींचता जो मानव अपने खून और पसीना से
कैसे जलाए उसको अपनी नगीना से
देखो भगवन शंकर को तुम देखो उनकी लीला
छोड़ दिया हीरा मोती विष को प्रभु ने पिया
कारण ना पूछो तुम भाई कारण भी बहुमूल्य है
देव दानव के मेहनत से जो निकला वो विष है
देते सबलोग अपने को प्यार और दुलार भगवन
दंड देती कबीना माता बेटाको करे जो अपराध भगवन
सागर से निकाला विष वो भी अपना वस्तु था
पीने वाले महादेव देवो की भी ईच्छा था
हो ना सकता ये भी कभी मां ना दूध पिलाए
रोता रहे बालक फिर भी माता मुश्कुराए
अपने को रक्षा करता सारी दुनिया वाले लोग
सबकी रक्षा करते भगवन जिसपे छाया दुखकी जोर
भक्त की वो आशा को निरसा नहीं करते
दौड़ी चली आते प्रभु कबी नहीं बदलते
देते सबलोग अपने को प्यार और दुलार भगवन
दंड देती कबीना माता बेटाको करे जो अपराध भगवन
पापी को पवित्र करने वाले दाता राम है
सभी आपका अपना भगवन सबी परेशान है
पतित का पतित जोड़कर पावन संबंध रखते है
अपनापन दिखने को सब भक्त जरते है
करो आप उद्धार भगवन सबके दुखका नास करो
सुख को पेठा कर भगवन दुखको विदा करो
हाथ जोड़ू पैर पढू तुझको मनाऊं मैं
करू रातों दीन विनती तुझको जगाऊं मैं
देते सबलोग अपने को प्यार और दुलार भगवन
दंड देती कबीना माता बेटाको करे जो अपराध भगवन
गीत =} #दंड देती कबीना माता #Dand Deti Kabi Naa Mata
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें