भगवन भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, भगवन भक्तों के गुलाम हार मान लेते है, Bhagawan Bhakto Ke Gulam Har Man Lete Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #भगवन भक्तों के गुलाम हार मान लेते है
#Bhagawan Bhakto Ke Gulam Har Man Lete Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
भगवन भक्तों के गुलाम हार मान लेते है
छोड़कर दुनिया की बाते भक्त को प्यार देते है
कहते है भगवन कृष्ण बात सुनो मेरी
मैं अपने भक्तों का हूं भक्त जो है मेरी
अर्जुन को समझते भगवन संकल्प सुनते है
टल नहीं शक्ति प्रण जब शपथ लेकर कहते है
भक्तो की कार्य प्रभु अपनी लाज समझते
नग्गे पाव दौड़ पड़ते भक्त जब पुकारते
भगवन भक्तों के गुलाम हार मान लेते है
छोड़कर दुनिया की बाते भक्त को प्यार देते है
महाभारत की ये बात दुर्योधन की जमात है
भीष्म से बोला राजा शक्ति कहा जात है
मोह में पड़े है आप शक्ति ना दिखाते
पांडवों को दिल में रख के वीरता ना दिखाते
दे कर हालत राजा परशुरामजी की याद दिलाई
पांच वाण कहा रखे क्यों नहीं अर्जुन पे चलाई
सुनकर वचन भीष्म कर दिए वादा
वाणो प्रयोग करूंगा ध्वस्थ होगा पांडव का राजा
भगवन भक्तों के गुलाम हार मान लेते है
छोड़कर दुनिया की बाते भक्त को प्यार देते है
पितामह की हालत देखी भगवन चली आए पास
दुर्योधन का रूप धरकर मांग लिए बाणों का हाथ
ईच्छा प्रकट किए भगवन अर्जुन को मारू आज
खतम करू युद्ध सारा बन जाऊ मैं सम्राट
खुशियों में भरकर भीष्म दे दिये बाणको
मन में भी ईच्छा ना थी अर्जुन की नाश की
भगवन ने अपना रूप जब वास्तव में बदला
दिखकर वो चूर हुए क्रोध में वो तड़पा
भगवन भक्तों के गुलाम हार मान लेते है
छोड़कर दुनिया की बाते भक्त को प्यार देते है
खा कर शपथ जब भीष्म ने गरजा
तीनों लोक काप उठे बिजली भी तड़का
कर दूंगा विवश मैं शस्त्र उठाने पर
वरना गंगा मां को लज्जित करु अपने बापका बेटा नही
तोड़ गूंगा रथ को मैं अर्जुन को भी मरूंगा
रथ ऊपर हनुमान के पताका को भी ढाहूंगा
खून की जल धारा बहेगी सब नाश हो जायेगा
आपकी कसम भगवन अर्जुन को पीठ ना दिखाऊंगा
भगवन भक्तों के गुलाम हार मान लेते है
छोड़कर दुनिया की बाते भक्त को प्यार देते है
गीत =} #भगवन भक्तों के गुलाम हार मान लेते है
#Bhagawan Bhakto Ke Gulam Har Man Lete Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें