भगवन प्रार्थना आराधना भक्ती श्रध्दा भजन कीर्तन गीत, आपका नाम है समदर्शी भगवन मुरली वाले, Aapka Naam Hai Samdrshi Bhagawan Murli Vale, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #आपका नाम है समदर्शी भगवन मुरली वाले
#Aapka Naam Hai Samdrshi Bhagawan Murli Vale
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
आपका नाम है समदर्शी भगवन मुरली वाले
मेरे अवगुण को जला दो भगवन चक्रधारी प्यारे
अच्छे बुरे कर्मो को समझकर आशीष दो
भवसागर से पार करदो जीवन को तुम सुख दो
येक लोहा का मूर्ती भगवन मंदिर में विराजे
दूजा हो कसाई घर में जीवों को काटे
येक पूजा जाता भगवन दूजा नीच हो जाता
ऊच नीच का भेद ना करता पारस बन जाता
आपका नाम है समदर्शी भगवन मुरली वाले
मेरे अवगुण को जला दो भगवन चक्रधारी प्यारे
अपना स्पर्श करदो सोना बन जायेगा
मन में समा जा भगवन बुद्धि शुद्ध हों जाएगा
नदी स्वच्छ पानी लाती नाला गंदा होता है
दोनो मिलते है गंगा में भेद नहीं होता है
येक रूप दिखाई देते निर्मल रूप दिखाते है
माया में लिपट कर भगवन दोनों पूजे जाते है
करो आप उद्धार प्रभु तेरे द्वार आया मै
हाथ जोड़ खड़ा हूं भगवन अर्जी लगाया मैं
आपका नाम है समदर्शी भगवन मुरली वाले
मेरे अवगुण को जला दो भगवन चक्रधारी प्यारे
लाज तुम बचाओ भगवन मेरे शुभ विचार की
अनपढ़ गवार हूं मैं तेरी दरबार की
खतरे में दिन है मेरा खतरे में जान है
संकट घेरा चारो ओर से दुविधा में प्राण है
येक संकट जाता हैं तो दूजा आही जाता है
शत्रु का तलवार सर पे खड़ा हो जाता है
विनती पैठया मैने तुझको जगाऊं
हे वासुदेव नदन तुझको बुलाऊं
आपका नाम है समदर्शी भगवन मुरली वाले
मेरे अवगुण को जला दो भगवन चक्रधारी प्यारे
गीत =} #आपका नाम है समदर्शी भगवन मुरली वाले
#Aapka Naam Hai Samdrshi Bhagawan Murli Vale
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें