यज्ञ हवन समिधा है तू तूही मेरा संसार,Yag Hawan Samidha Hai Too Tuhi Mera Sansar, Writer ✍️ #Halendra Prasad, माता भक्ती आराधना गीत,
गीत =} #यज्ञ हवन समिधा है तू तूही मेरा संसार
#Yag Hawan Samidha Hai Too Tuhi Mera Sansar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
माई तूही सांस है माई तूही आस है
माई तूही प्यास है माई तुही है ज्ञान
दुनिया की प्यार तूही है मईया तूही मेरा भगवान
गीत संगीत लहर है भीतर बाहर प्राण बहार
जान संबल अवलंबन है तू दर्पण धर्म कर्म की यार
मर्म है तू मां नर्म है तू मां लोक परलोक की मां
तूही अराध है तूही समाध तूही उपासना सगुन
निर्गुण आदि अन्त है मां तू अन्नत तेरी है प्यार
यज्ञ हवन समिधा है तू तूही मेरा संसार
माई तूही सांस है माई तूही आस है
माई तूही प्यास है माई तुही है ज्ञान
दुनिया की प्यार तूही है मईया तूही मेरा भगवान
भजन भोजन तू साज है माता वाद्य वन्दना अलाप
प्यारी न्यारी दुलारी तू माता तूही मेरी है राम
मनन भवन चिंतन वंदन चंदन की तू डार
तूही मेरी भावना तूही मेरी गहना तूही मेरी अमीरात
अभिनंदन वंदन चंदन गरिमा महिमा तेरी अपार
मात भवानी दुर्गा काली तूही जन्म जन्मांतर यार
वेद विद्या की जननी माता सृष्टि की तू भाग्य विधाता
चम चम चमके दुनिया सारी तूही है सब प्रेम की दाता
माई तूही सांस है माई तूही आस है
माई तूही प्यास है माई तुही है ज्ञान
दुनिया की प्यार तूही है मईया तूही मेरा भगवान
खुशबू शकल समष्टि माता सृष्टि दृष्टि विधान
सपना अपना नाम है माता नाम तेरा मेरे नाम
हे जग जननी कलमल दहनी विद्यावानी गुणवान
अक्षर चौबीस की परम पुनीता तूही दुनिया रखावर
राम नाम सब तूही माता तूही सीता राम
राधा रागनी पार्वती तू तू पर्वत की है मां
गंगा जमुना सरस्वती तू तूही गीता पुराण
ज्ञान बाटे सब लोक में माता चरण पूजे संसार
माई तूही सांस है माई तूही आस है
माई तूही प्यास है माई तुही है ज्ञान
दुनिया की प्यार तूही है मईया तूही मेरा भगवान
गीत =} # यज्ञ हवन समिधा है तू तूही मेरा संसार
#Yag Hawan Samidha Hai Too Tuhi Mera Sansar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें