मातादी भजन कीर्तन आराधना प्रार्थना गीत, सद्बुद्धि देवी तू मां सत्य स्वरूपा तू, Sadbuddhi Devi Too Maa Satuswrupa Too, Writer ✍️ #Halendra Prasad
गीत =} #सद्बुद्धि देवी तू मां सत्य स्वरूपा तू
#Sadbuddhi Devi Too Maa Satuswrupa Too
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
लेकर आया हूं मैं आस तेरे पास में मईया
देदे पूजाका अधिकार मैं खड़ा हूं तेरे द्वार मईया
निज स्वार्थ मिटाके मां तू विसर्जन कर दे आग में
मानव समाज के उत्थान में तू लिन करदे साथ में
पाप बुरा है माता पुनका घमंड भी बुरा है
जो ना सुधारा अपने को माता वो जीवन भी अधूरा है
सद्बुद्धि देवी तू मां सत्य स्वरूपा तू
तूही गंगा जमुना माता तूही सरस्वती तू
लेकर आया हूं मैं आस तेरे पास में मईया
देदे पूजाका अधिकार मैं खड़ा हूं तेरे द्वार मईया
सजग परीक्षा में मां मधुर मधुर मन लगता
धुली में बैठा हूं मैं आज द्वार तेरा सजदा
बनी भिखारी मैं तो आया तेरे द्वार पर
कृपा बरसा दे माई जीवन के सुधार पर
पाता नहीं मुझको जीवन का कैसा जोर है
अंतर मन के आशा में मां ठगती बल जोर है
सुख सब तजकर कर्मो को छोड़ कर
गए सब जग बंध बंधन को तोड़कर
लेकर आया हूं मैं आस तेरे पास में मईया
देदे पूजाका अधिकार मैं खड़ा हूं तेरे द्वार मईया
बनिके एकांकी मैं अब तेरी कृपा से जो चलता
सुध बुध हरले मां तेरी दया से है जलता
सुधा भरने वाली मां तू श्याम धरणी वाली तू
प्रेम की दाता माता प्यार भरने वाली तू
विरह के घड़ी में मां जब दुख दौड़ आता है
अंतर मन के सुख को वो व्याकुल कर जाता है
मन अकुलाने लगता दिल घबराता है
तेरी भभुति माता मार्ग को सजाता है
लेकर आया हूं मैं आस तेरे पास में मईया
देदे पूजाका अधिकार मैं खड़ा हूं तेरे द्वार मईया
गीत =} #सद्बुद्धि देवी तू मां सत्य स्वरूपा तू
#Sadbuddhi Devi Too Maa Satuswrupa Too
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें