गुरुवर घर द्वार मेरा ना कैसे तू बसाया करे, Guruvar Ghar Dwar Mera Naa Kaise Too Basaya Kare, Writer ✍️ Halendra Prasad, भक्ति शक्ति आराधना भजन कीर्तन गीत,
गीत =} #गुरुवर घर द्वार मेरा ना कैसे तू बसाया करे
#Guruvar Ghar Dwar Mera Naa Kaise Too Basaya Kare
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
जिसको जानू ना मैं उसको तू अरे जताया करे
गुरुवर घर द्वार मेरा ना कैसे तू बसाया करे
निकट किया तूने दूर को रोशनी जगाया
कल जो पराया मेरा उसका घर सजाया
सब भाई बन्धु मिले हसे गाए खेले
खुशबू जैसी खुशियां उसकी प्रेम में ना रोए
छोड़ते आवास को अपना होता जब पुराना
हृदय धन भुलाई जाते दिल का अफसाना
जिसको जानू ना मैं उसको तू अरे जताया करे
गुरुवर घर द्वार मेरा ना कैसे तू बसाया करे
सोचे जब भविष्य को मन विषण्ण बड़ी होता
नया नया मन में पुरान छिप आता
जहां जहां जाता हूं मैं वहां वहां आते हो
दिखते हो मन में मेरा सत्य ना भूलते हैं
जीवन मरण आता है समय ना बताता
निखिल भुवन में गुरुवर याद आपका आता
जैसे जैसे रखोगे आप वैसे वैसे रहूंगा
लेकर जहां चलोगे तुम वहां वहां चलूंगा
जिसको जानू ना मैं उसको तू अरे जताया करे
गुरुवर घर द्वार मेरा ना कैसे तू बसाया करे
तूही अखिलेश्वर गुरुवर तूही अविनाशी
अमर ब्रम्हांड के स्वामी तूही शिव त्राती
सदन संसद में तू जनम जनम में
परिचित उदार मोहन जीवन के सफर में
सबको पुनीत परिचय देते सबको बताते है सनातन
प्राचीन पुराना संस्कार को सिखाते है अमानत
जानी मानी तुझको गुरुवर रहाना अपूर्ण जी
कुछ ना अपर्चित लागे दुख गया भूल जी
डर भय दूर हुआ दूर हुआ विपत्ति
प्राण का भी हित हुआ आप मेरा सारथी
बहु रूप तुम्ही गुरुवर तुम्ही प्रिय प्राण मेरा
भूलू ना कभी भी मैं तूही हो भगवान मेरा
नाथों के नाथ गुरुवर ज्ञान के समन्दर
बल बुद्धी विद्या देते ईश्वर तेरे अन्दर
देदो मुझे वर गुरवर रहो मेरे साथ में
चरण पखार के पियू मेरा जीवन तेरा है अब हाथ में
जिसको जानू ना मैं उसको तू अरे जताया करे
गुरुवर घर द्वार मेरा ना कैसे तू बसाया करे
गीत =} #गुरुवर घर द्वार मेरा ना कैसे तू बसाया करे
#Guruvar Ghar Dwar Mera Naa Kaise Too Basaya Kare
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️
🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें