गीत =} माता सबको आंचल ढाक सुलाती की, Mata Sabko Aanchal Dhak Sulati kee, Writer ✍️ Halendra Prasad CISF, मातादी आराधना गीत,
गीत =} #माता सबको आंचल ढाक सुलाती की
#Mata Sabko Aanchal Dhak Sulati kee
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
हे भगवन महाभाग प्रभु ज्ञान विज्ञान की सार है तू
बात बताओं जगजननी की कैसे रखी सृष्टिकी भू
सर्वव्यापी सर्वशक्तिमान है मां गुण शक्तिके भरमार है मां
दर्शन को तरसे मोर अंखियां कैसे पाऊं प्यार उसका
निर्माण संचाल संहार करे मां महिमा मात भवानी की
उत्पन्न करे बल बुद्धि माता सबको आंचल ढाक सुलाती की
सुन बात बताऊं पूर्णरूप से सुनो शास्त्र की सार
लोककल्याण की भावना से प्रशन पूछे जो आप
वेद पुराण व्रत तीर्थ है मां मां का श्रेष्ठ विशेषता जान
गरज रहा है तबतक लोग जबतक जानना पाए सम्यकरूप
पापरूपी इस जंगल में ऋषि दुःख देनेवाला बड़ी लोग
कांट कँटीला कंटक जीवन कटे प्रेम खोए दुःख होय
अशुभ लक्षण अपशगुन भावना जिसने ग्रहण किया है
अंधकार के घोर कष्ट में जा कर पहुंच गया है
हे श्रेष्ठ प्रभु व्ख्याता मुखीया दुनिया का आप ज्ञाता है
हमे बतादे वेदमाता की पूर्व की गाथा क्या है
विधि विधान श्रावण क्या भगवान क्या है उनकी गीत
कितने दिन में जान पाऊं मैं की सब रीत
पूजा करु की क्यारु मैं अब कुछ समझ में आता ना
दर्दमें तड़पे अंखियां अयसे मुंखसे हाय निकलता ना
रीति नीति की महाज्ञानी आप विधि विधान बता दो
किसकी इच्छा पूरी हुई है उसकी नाम बता दो
मैं अज्ञानी मूढ़ मानव हूं मुझको कुछ नहीं आता
पुछ रहा हूं तूझसे भगवन दिल मेरा जो कह जाता
गीत =} #माता सबको आंचल ढाक सुलाती की
#Mata Sabko Aanchal Dhak Sulati kee
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें