मैं पुरूष हूं यार मैं जलता नही, Mai Purush Hun Yar Mai Jalta Nahi, Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
मैं पुरूष हूं यार मैं जलता नही, Mai Purush Hun Yar Mai Jalta Nahi,
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
मैं पुरुष बहादुर शुर योद्धा सुरमा हूं
न घिसता न पिस्ता न टूटता न बिखरता हूं मैं
सबास कहते है लोग जब भी कहता हूं मैं
अन्दर अन्दर से मन मेरा बोल जो दिया
पत्थर बोलते नही तुम तो पत्थर हो यार
क्योंना कहता अब मैं पत्थर नही मै पुरुष हूं यार
न सताया जाता न जलाया जाता
न दहेज में फसाया जाता
कह सकते नही बोल सकते नहीं मांग सकते नही
दर्द हमको ना होता तन मेरा है लोहा
मान मेरा नही शान मेरा नही दाम मेरा नही
मैं पुरुष हूं यार उह करता नहीं
मैं ना देता आहुति अब जिम्मा मेरी है धोती
वजन मेरा नहीं कुंआ मुझको डूबता नही
रिश्तों का भार आंख मेरी सुखाता नही
दर्द किससे कहूं किसी को मैं भाता नहीं
ठप्पा पुरुष का लगा आंसू गिरता नहीं
मैं पुरुष हूं यार मैं जलता नही
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें