छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं,विचार क्रांति गीत, प्रेम नगर का राजा वो, Prem Nagar Kaa Raja Vo, Halendra Prasad,
गीत =} #प्रेम नगर का राजा वो
Geet=} #Prem Nagar Kaa Raja Vo
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
चाहत चाह चुभन है भाई लालसा लोभ की दुनिया
जो जीता है अपने खातिर मान मिले ना दुनिया
जिन कामना में केवल अपना स्वार्थ समाया रहता
अशुभ कहते है उस इच्छा को जिसमे लोभ समाया रहता
अटपट लगता है सुनने कहने में बात सही है यारों
पल पल रूप दिखाई देता आत्म जिगर के नारो
भोजन वस्त्र निवास प्रशंसा चाहे लोग अपना केवल विकास
आत्मोद्धार संबंधी क्यों ना हो निजी निज रखे व्यवहार
सेवा समाज की भावनासे काम करे जो नाम उसका उधियाय
बल बुद्धि विकास करे जब उसका भाई तेज तरक्की पाए
ऐसा सेवाभावी व्यक्ति जब समाज में रूप आपन दिखलाता
अनुभव करता जिम्मेदारी को अपनी कर्म जीवन बतलाता
महत्व देता उस कामों को जिसमे उत्तरदायित्व दिखाई दे
कर्तव्य समझ कर करने लगता उत्साह प्रशंसा पाई हो
धर्म कर्म की महता समझे दूसरों के दुख को दूर करे
सेवा समाज की करता जाए मन में अपना हुनर भरे
उपकार भलाई और परमार्थ का अर्थ नही है केवल भोजन वस्त्र धन दौलत से उपकार करे अब उसका जिसको मिले सुखका शस्त्र
सेवा करता ना धन दौलत अब ना दुख दूर करता है वस्त्र
मनोवृति से विरत हो कर स्वभाव आदत को दूर करे जो भक्त
काल कलाप आगामी संकट से बचता है अब जो
परोपकार हि माना जाता कर्म करे दुख खोए
मंगल करनी मंगल सोचनी मंगल सब कुछ होए
मदद करे जो दूसरे का जीवन सुखी तब होए
रोटी बांट कर खाता जो भी अपनी दूसरे का भूख मिटता
जरूरत मन्द की चिंता करता जीवन सुखद बनाता
गिर जाता जो गढ्ढे में उसे दौड़ उठाने जाता
आनंद जीवन में पाता वो जो दूसरे की दुख बुझाता
रह कर दुनिया में वो भी सुख भगवान का पाता है
गोद में रखकर सर को अपनी आनंद जीवन बिताता है
गुरु ज्ञान की वाणी एसी ज्ञान जहन में भरता गुरूवर
प्रेम नगर का राजा वो है जिसने ज्ञान सीखता गुरुवर
गीत =} #प्रेम नगर का राजा वो
Geet=} #Prem Nagar Kaa Raja Vo
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें