भक्ति गीत, मन मन्दिर को राह बता कर दिल से दिल मिलाई तूने, Man Mandir Ko Raah Bata Kar Dil Se Dil Milaee Toone, Halendra Prasad,
गीत =} #मन मन्दिर को राह बता कर दिल से दिल मिलाई तूने
Man Mandir Ko Raah Bata Kar Dil Se Dil Milaee Toone
Geet=} #Tadap Tadap Ke Asar Bolenge
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
सुख सहायता तृप्ति मिलती जब मदद कोई कर देता है
आत्मा को प्रभावित करता असीम याद वो आता है
आफत दुख संकट आपदा में पूरा करे आवश्यकता जो
भगवान भेजा है उसको भाई ख्याल रखे मानव का वो
रोग रोगी के सेवा में सेवा जो करता है भाई
भूखा को भोजन करा कर दुःख उसका सब हरता भाई
आत्मा को शांति मिलती जब संतोष उसे मिल जाता है
परोपकारी को प्रतिफल देता है अन्त:करण प्रभावित होता है
ईश ईश्वर शक्तिमान न्यायकारी का कृपा बड़ी जरूरी भाई
उत्तम उन्नत मदद करने को श्रद्धावान बनो मुसकाई
मान सम्मान प्रदर्शन करलो दूसरे का दुख दूर करो तुम पाई पाई
उन्दर सुंदर जुगाड उसकी है जिसने हमे बनाई
नेकी के बदले नेकी करो तुम दुनिया को खुशी बताई
देख रहा है भगवन सबको को सुख दुख किसने किसे पेठाई
व्यवहार रखो तुम उन प्राणियों से जिसने आस लगाई
उपकारी कर्मो से उपकार करो तुम रंग सुखद बरसाई
अपने आप को स्वच्छ रखो तुम आत्मा को स्वच्छ बनाई
कर्म करो घर परिवार समाज के खातिर राष्ट्र उन्नत पर जाई
सच्चा रहता मन क्रम वचन विहार जो ध्यान काम पर लाई
हाथ जोड़ कर सर झुकाता लोग प्रेम करे अगुआई
आनन्द पाता वो इस जीवन में तन मन अमर जाई
दुनिया की सुख शांति साधन कभी कमी नहीं हो पाई
जान लेता जो स्वयं को मानव वो जान लेता परमेश्वर को
पूरा करे सब योजना व्यक्ति भगवान के सब योजना को
अंदेश संदेश सूचना ज्ञापन जनमत तक पहुंचता वो
राम नाम को याद करे वो जीवन धन्य बनाता वो
तन मन से पूजे लोग उसको सुख का दाता माने
भीड़ लगा कर प्रश्न पूछे लोग सार जीवन का जाने
मन से रोते जाते लोग जो हंस कर आते घर को अपनी
सुखद जीवन को जीने लगते राम जपे वो मन में अपनी
मात पिता को देवता माने सेवा उनकी जो करते है
रोज सवेरे पैर पड़े वो ध्यान उन्हीं का करते है
हे गुरुवर तेरी ज्ञान कैसी है कैसी ज्ञान पेठाई तूने
मन मन्दिर को राह बता कर दिल से दिल मिलाई तूने
मन मन्दिर को राह बता कर दिल से दिल मिलाई तूने
गीत =} #मन मन्दिर को राह बता कर दिल से दिल मिलाई तूने
Man Mandir Ko Raah Bata Kar Dil Se Dil Milaee Toone
Geet=} #Tadap Tadap Ke Asar Bolenge
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️
🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें