भक्ति शक्ति गीत, बदल गए सब लोग यहां के, Badal Gaye Sab Log Yhan Ke, Writer ✍️ Halendra Prasad,
गीत =} #बदल गए सब लोग यहां के
Geet= # Badal Gaye Sab Log Yhan Ke
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
बदल गए सब लोग यहां के बदल गई सब दुनिया
जंगल काट के खेत बनाए भूखी पेट की दरिया
बदल गया सब रूप स्वरूप बदल गई है शासन
मनमौजी है जगत हमारा प्रेम नही फटकारत
पूरा पुरातन रीति रिवाज को कैसे करे बहाली अब
काल में दुनिया फसी पड़ी है कैसे उसे निकाले अब
चिन्ता उनकी करे जमाना जो पड़ा है भवर के पाला
परिवर्तन हालातों में हम कैसे योग्य बनाए माला
परिवर्तन हालातों में हम कैसे योग्य बनाए माला
एक दिन ऐसा आएगा संसार हमे दिखलाएगा
मिट जायेगा नाम निशान जब आंख में पानी आएगा
सुख मिला सोने में जितना अब उतना हमे जगाएगा
जगा जगा कर काम कराए पेट भर भोजन कराएगा
धीरे धीरे दूर हुआ सब अंधविश्वासो की बातें
रीति रिवाज सब हुए पुरीने कौन इसे अब माने
जाग रहे सब बल बुद्धि अब भले बुरे का ज्ञान बताता
आलस उड़ा आकाश में अब रंग बिरंगी फूल खिलता
आलस उड़ा आकाश में अब रंग बिरंगी फूल खिलता
आगे बढ़े सफलता जैसे कीमत उसकी बढ़ती जाती
कर्मनिष्ट कर्मठ बनकर वो जीवन की सब दर्शन करती
मंगल मान भविष्य बनाता जगह अच्छी मिल जाती जब
बुरे जगह उत्कृष्ट बनाती अदभुत रूप दिखाती अब
भूले नहीं हम अर्थ सफलता अर्थ नही उपभोग केवल
बैर बेगाना कर्म नहीं है छुपा है भीतर दर्शन केवल
सार निकट है आत्माके निवास करता हरदम हर पल
छोटा छोटा है शाश्वत है इंद्रिय भूत गत व्यतीत पृथक
छोटा छोटा है शाश्वत है इंद्रिय भूत गत व्यतीत पृथक
जाना जाएगा साधनों से लोग सूक्ष्म उसे बताते है
दिल के भीतर जागे जिंगस्या मन लपकते जाते है
जागृत हो कर बैर बेगाना सोने सुहाग का रंग चढ़ता
निखर उठे जीवन की गरिमा वक्त बदलते जाता
हेर फेर सब बदल बदलना चाहत की कमजोरी है
मूर्तरूपको धारण करना भाई जीवन लाल की डोरी है
आत्मगत ही रखना भाई जो आया है अंदर में
लाया है अन्दर में जो एक वक्त बदल जाने में
लाया है अन्दर में जो एक वक्त बदल जाने में
गीत =} #बदल गए सब लोग यहां के
Geet= # Badal Gaye Sab Log Yhan Ke
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें