प्रेम सुखी, Prem Sukhi
गीत =} #प्रेम सुखी
Geet=} #Prem Sukhi
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
दोष आपन अपने देखो दूसरों की गुण तलाश
ठिक ठाक सवारों जीवन बन जाए दूसरो का काम
सारी दुनिया ताली पिटे व्यक्ति का व्यक्तित्व बना है राम
सद्भावना उपकार करे उपहार मिले तोर नाम
सही सत्य यह है की चेतना को आत्म निरीक्षण में लावों
सुधार करो तुम आत्मा को जीवन को संघर्ष बनाओ
सुधार करो तुम आत्मा को जीवन को संघर्ष बनाओ
दोष ढूंढें जो दूसरों में सुंदरता देख ना पाता है
जैसे तैसे दूसरों का परतोख देवे वो नाम जहन में लाता है
महान लोगों की दर्शन करके महता नाम बताता
चर्चा करता काम पर उनकी चित उसकी खिन्न हो जाता
जैसे मिलता मौका उसको दोष गिनाने लगता
अहंकार घमंडी स्वार्थी कह कर दोषी सिद्ध बनाता
यही रीति है देश दुनिया की कौन किसे समझाए
दर्द बढ़े जीवन में जब तो दौड़ कर मंदिर जाएं
सुनलो भाई एक विचार सांसारिक लाभ की एक उपाय
सुख शांति आत्मा को मिले जीवन बने गुलजार
सहानभूति का भाव ऐसा है आंख में आंसु आय
मदद करो तुम दूसरे का दुखी जीवन मुस्काए
अमोध उपाय ऐसी है भाई खर्चा कुछ नही होता
बदले में मिलता है जो कुछ प्रेम आशिस दिखाता
सितलता का सीलन मिले कुबेर के धन से बढ़ कर आता
राम नाम को जपते जाओ प्रेम सुखी दिल पता
गीत =} #प्रेम सुखी
Geet=} #Prem Sukhi
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#Mere
Geet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें