हिन्दी भक्ति गीत, ऋषि मुनि ने याद किया तो ध्यान किया भगवानों ने, Hindi Bhakti Geet, Rishi Muni Ne Yad Kiya To Dhyan Kiya Bhagwano Ne, राइटर हलेन्द्र प्रसाद,
#Rishi Muni Ne Yad Kiya To Dhyan Kiya Bhagwano Ne
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
महिमा तेरी एसी मां स्वीकार किया सब लोगो ने
ऋषि मुनि ने याद किया तो ध्यान किया भगवानों ने
बोल पड़े सब ऐक स्वर में अलग अलग व्याख्यान करे
महिमा तेरी गा कर मईया रात दिन अब याद करे
धर्म एक है मानवता का प्रथा प्रणाली अलग अलग
तंतु तंत्र और तांत व्यवस्था रीति रिवाज सब अलग अलग
महिमा तेरी एसी मां स्वीकार किया सब लोगो ने
ऋषि मुनि ने याद किया तो ध्यान किया भगवानों ने
हे वेदमाता तू जीवन दाता अर्थव वेद गुणगान करे
विनती विनय आराधना पूजा स्तुति का परमाण मिले
महता तेरी अजब निराली पग पग ध्यान जो करता मां
आयु प्राण संतान को पाकर जीवन धन्य बनाता मां
सुख संपत्ति कीर्ति धन ब्रम्हतेज को देने वाली तू
चारों वेदों की मात भवानी तूही माता हमारी तू
हे वेदमाता गायत्री माता तेरे जैसा कोई मंत्र नहीं
गुरु गायत्री ज्ञान तू माता तेरे जैसा कोई राग नही
महिमा तेरी एसी मां स्वीकार किया सब लोगो ने
ऋषि मुनि ने याद किया तो ध्यान किया भगवानों ने
तेरे जैसा कोई मंत्र नही मां विश्वामित्र जी कहते है
हाथ जोड़ कर पूजा करते वेद ज्ञान को भरते है
श्रेष्ठ मंत्र न हुआ दुनिया में और कभी नही होगा मां
याज्ञवल्क्य जी कहते है जो जपेगा उसका रंग खिलेगा
पलड़ा तेरी भरी माता नरक से तूही बचाती मां
शंख ऋषि जी कहते है तू हाथ पकड़ कर लाती मां
गायत्री का पलड़ा भरी मुनि पाराशर कहते मां
रोज सवेरे ध्यान करे जो तन मन नहीं बहकातता मां
महिमा तेरी एसी मां स्वीकार किया सब लोगो ने
ऋषि मुनि ने याद किया तो ध्यान किया भगवानों ने
परम शोधन तू करती माता आत्मा शुद्ध हो जाती है
पुष्पों के सार सहद के जैसा दूध से घी बनाती है
सभी वेदों की सार तू माता कामधुने तू ज्ञानी है
छोड़ तुझे जो करे उपासना
अरे छोड़ तुझे जो करे उपासना पूरा छोड़के आधी पे धाती है
व्यास महर्षि बोल गए सब आत्मा का ज्ञान खोल गए
ध्यान करे जो तेरी माता स्वर्ग में उसको वास मिले
महिमा तेरी एसी मां स्वीकार किया सब लोगो ने
ऋषि मुनि ने याद किया तो ध्यान किया भगवानों ने
ऋषि महर्षि चरक ऋषि जी बोल गए कुछ बानी येसी
दीर्घजीवी को पानेवाले होते सब गायत्री ज्ञानी
सात्विक जीवन जीते है वो शुद्ध विचार वीर्य रक्षण करते
ध्यान करे भगवान का वो विद्या पा पूरा इच्छा करते
नारद मुनि जी कहते है माता होता जहां गायत्री गाथा
करे निवास लक्ष्मीपति नारायणजी संदेह नहीं कोई लाता
मंदमती कुमार्गगी मती और मनमौजी पर प्रभाव पड़े
उच्च पद को प्राप्त करे वो जीवन को खुशहाल मिले
वशिष्ठ मुनि जी कहते है लोग ज्ञान पढ़ो बुद्धिमान बनो
ध्यान करो गायत्री का तुम बल बुद्धि और महान बनो
महिमा तेरी एसी मां स्वीकार किया सब लोगो ने
ऋषि मुनि ने याद किया तो ध्यान किया भगवानों ने
गीत =} #ऋषि मुनि ने याद किया तो ध्यान किया भगवानों ने
#Rishi Muni Ne Yad Kiya To Dhyan Kiya Bhagwano Ne
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashi
ki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें