मानवतावादी सभा सुधारक पण्डित ईश्वर चंद्र विद्यासागर जी के जयंती पर कोटि कोटि नमन, धर्म कहता है इस युग का, Dharm Kahata Hai Is Yug Ka,
गीत =} #धर्म कहता है इस युग का
Geet=} #Dharm Kahata Hai Is Yug Ka
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
कष्ट बिना ये जीवन ठीक ना नाविक वीना ना नाव
जिस मनवा में ज्ञान नहीं है काम करे मुरझाए
अपने आप में खोया रहता करे ना देश का कोई काम
सभा मंडली छोड़कर मानव अपनी राग सुनाए
जीवन की अनमोल कहानी सभा मंडली देश को देखो
काम करो को तुम देश हित में सर्वसमाज का नाम करो
बल बुद्धि को सम्मलित कर तुम चतुर चालाक बनाओ सबको
धर्म मार्ग से काम करो तुम राष्ट्र का नाम कमाओ रबको
सबसे बड़ा है कर्म मानव का भला करे वो दूसरे का
जीवन को अनमोल बनाले नाम करे वो वतनो का
नव युग का निर्माण करो तुम संपन्न राष्ट्र कहलाएगा
सहयोग करो तुम सच्चे बनकर नाम अमर हो जायेगा
धन अनमोल है विद्या सबसे सुख समाज दिलाए राबको
कल्याण करे वो हर मानव का रोटी रोज बरसाए सबको
सब जीवों में श्रेष्ठ मानव है बुद्धि बल का ज्ञानी है
आत्म विवेक से काम करता है आत्म ज्ञान मर्दानी है
बनना चाहो अगर बड़ा तो छोटा से छोटा तुम काम करो
अपने पैरों पर खड़ा होकर श्रेष्ठ जीवन का नाम करो
सफल सफलता और प्रतिष्ठा पाने को तुम चाह रखो
झुकना सीखो सत्य के सामने नाम अपना अब राम रखो
जो झुक ना पता सत्य समय में समय झुकाती उसको अब
दर दर भटके रहा में अपनी वक्त बताती उसको तब
काम नही है नेक दुनिया में दूसरों का कल्याण करो
धर्म कहता है इस युग का नाम अपना सारेआम करो
गीत =} #धर्म कहता है इस युग का
Geet=} #Dharm Kahata Hai Is Yug Ka
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#Me
reGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें