धर्म छाया है बहुत बड़ा विचार, Dharm Chhaya Hai Bahut Bada Veechar, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर कोटि कोटि नमन ।
गीत =} #धर्म छाया है बहुत बड़ा विचार
Geet=} #Dharm Chhaya Hai Bahut Bada Veechar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
धर्म छाया है बहुत बड़ा विचार विस्तार करे जब सभा बडली
सत्य सनातन से गूंज उठे धरती पे संसार
राष्ट्र चिन्ह स्वतंत्र बताता संकल्प सिखाए प्यार
बिना राष्ट्र चिन्ह का पहचान नहीं उद्भावना व्यर्थ जीवन की शान
सत्य संकल्प ईमान सही काम करे राष्ट्र बने बलवान
सिद्धांत उत्तम हो राष्ट्र दाता का देश बने महान
सचमुच अच्छे को शिक्षित करता है शिक्षा दिखे समाज का काम
बहुरूपता में एकता दिखाता है नाम लिखे स्वाभिमान
राजा राज करे जब प्रीत प्रजा बरसाए
खत्म ना होगा राज पाठ अब विश्वास समुदाय में आए
धर्म कर्म और अर्थ मोक्ष की ललसा साथ जन्म ले आए
भारत की संस्कृति की सार बताए आज
अक्षर छब्बीस नहीं बताता धर्मों का सही ज्ञान
बावन अक्षर की पहल करो तुम ज्ञान विज्ञान मिले आपार
मानव ज्ञान के खातिर अपनी सब संपत्ति का अधिकार
करो निवेश शिक्षा का तुम सेवा बने अभिमान
मनाववाद बनो सब मानव मूल्य को जानो
विचारधारा को बदल डालो अब जीवन शुद्ध बनालो
शमसान जाना है एक दिन सबको तन पे कुछ लेजाना ना
काम करी कुछ एसे की कंधे टांग पहुंचाए जमाना
कुछ लेकर तुम ना आए हो ना कुछ लेकर तुम जवोगे
कौन खाएगा धन दौलत को देख नही तुम पावोगे
कमर करधन को तोड़ लोग आग जला कर राख करेंगे
हड्डियों को गंगा में डालकर काम तमाम तो जल्द करेंगे
गीत =} #धर्म छाया है बहुत बड़ा विचार
Geet=} #Dharm Chhaya Hai Bahut Bada Veechar
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#
MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें