चंद लाइनें हमारे जाबाज सहायक उप निरीक्षक साहेबानो को सीआइएसएफ से विदाई में, हम सीआईएसएफ के जवान है, Chand Line Hamare ASI/Ex Sahebano Ko CISF Se Vidai Men, Hum CISF Ke Jawan Hai,
गीत =} #हम सीआईएसएफ के जवान है
Geet=} #Hum CISF Ke Jawan Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
ये विछड़न भी विछड़ कर कितनी खूबसूरत लगती है
खाकी की चोले में हरदम जरूरत लगती है
वो सूरत आंखो को अब कहा नसीब होगी
जो बिछड़ कर भी बड़ी खूबसूरत लगती है
जो बिछड़ कर भी बड़ी खूबसूरत लगती है
चलो कुछ कर लेते है दिल में दिल को रख लेते है
कभी तो याद आयेगी हमारी खोल कर दिल को पढ़ लेते है
ये सफर आप की दीवानी हो चांद चाहतों की रानी है
खिलते रहो बहारों की तरह बहार में
खिलते रहो बहारों की तरह बहार में बाहर आप की दीवानी हो
बहार आप की दीवानी हो
साथ छूटा अब आस टूटा विदा हुए परिवार
हस्ते गाते मिले थे हमसे प्रेम मिला दमदार
पता नहीं कब मिलेंगे हम रहेंगे या वो रहेंगे हम
जीवन की ये अजीब कहानी बरसे बादल भींगे वहम
जीवन की ये अजीब कहानी बरसे बादल भींगे वहम
रीत नित दुनिया की कैसी कैसा मिला जन्म
नेह लगाकर चला गया वो आंख कहे हरदम
बोल रही ये खाकी की रौनक साथी ज्ञान बताए रब तक
रोज सवेरे चाय पिलाए यार बनाए कौन कहा तक
रोज सवेरे चाय पिलाए यार बनाए कौन कहा तक
मंजिल सबकी अपनी अपनी अपना घर परिवार है
बहुत दिनों से सेवा किया है अब सेवा कराने की आवाज है
इस खाकी ने हमको सबकुछ दिया जो जरूरतों की आम है
हम सीआईएसएफ के जवान है
हम सीआईएसएफ के जवान है हमारी यही तो पहचान है
हमारी यही तो पहचान है
गीत =} #हम सीआईएसएफ के जवान है
Geet=} #Hum CISF Ke Jawan Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️❤️❤️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें