देशभक्ति गीत, दुश्मन को बरबाद करूंगा मां की गोद सो जाऊंगा, Deshabhakti geet, dushman ko barabaad karoonga maan kee god so jaoonga,
गीत=} #दुश्मन_को_बरबाद_करूंगा_मां_की_गोद_सो_जाऊंगा
Geet=#Dushman_ko_barabaad_karoonga_maan_kee_god_so_jaoonga
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
#Halendra Prasad #CISF
मै जाग रहा हु रातों दिन अब मुझको गोली चलानी है
मै जाग रहा हु रातों दिन अब मुझको गोली चलानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे
अरे सो जाओ मेरे देश के प्यारे दुश्मन को धूल चटानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे अब दुश्मन को धूल चटानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे
सौतन ने सरहद पे हमको आज बड़ी ललकारी है
देख के दिल में आग लगी है चढ़ी जवानी तानी है
खड़ा हूं सीना तानी के मैं
अरे खड़ा हूं सीना तानी के मैं अब नही मान पाऊंगा
गोली का बौछार करुंगा दुश्मन को मार गिराऊंगा
गोली का बौछार करुंगा
मै जाग रहा हु रातों दिन अब मुझको गोली चलानी है
मै जाग रहा हु रातों दिन अब मुझको गोली चलानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे
अरे सो जाओ मेरे देश के प्यारे दुश्मन को धूल चटानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे अब दुश्मन को धूल चटानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे
सुनलो मेरे देश के वासी लौट नहीं मैं आऊंगा
दुश्मन को बरबाद करूंगा मां की गोद सो जाऊंगा
मां की गोद सो जाऊंगा
रोना ना तू देख कर मुझको दिल में पवार भर लो
ममता की सागर हो माता बात काली का करलो
छोड़ जाऊंगा जब तुझको मैं याद मोरी खूब आएगी
अरे छोड़ जाऊंगा जब तुझको मैं याद मोरी खूब आएगी
ढर ढर तेरी लोर गिरेगी पोछ नहीं तु पाएगी
ढर ढर तेरी लोर गिरेगी पोछ नहीं तु पाएगी
मै जाग रहा हु रातों दिन अब मुझको गोली चलानी है
मै जाग रहा हु रातों दिन अब मुझको गोली चलानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे
अरे सो जाओ मेरे देश के प्यारे दुश्मन को धूल चटानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे अब दुश्मन को धूल चटानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे
वतन हमारा सबसे प्यारा प्यार की धरती बड़ी निराला
गली मोहल्लों चौबारों ने हमको यही सिखाया है
अरे हमको यही सिखाया है
लौट ना आना तुम सरहद से दूध का कर्ज चुकाना है
लौट ना आना तुम सरहद से दूध का कर्ज चुकाना है
मैं फौजी अब वर्दी वाला मईया तेरी पूजा करता
अरे मैं फौजी अब वर्दी वाला मईया तेरी पूजा करता
लौट आऊं जब मैं इस दुनिया में यही तुमसे मैं मांगा करता
लौट आऊं जब मैं इस दुनिया में यही तुमसे मैं मांगा करता
सुनलो मेरे देश के वासी लौट नहीं मैं आऊंगा
दुश्मन को बरबाद करूंगा मां की गोद सो जाऊंगा
मां की गोद सो जाऊंगा
मै जाग रहा हु रातों दिन अब मुझको गोली चलानी है
मै जाग रहा हु रातों दिन अब मुझको गोली चलानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे
अरे सो जाओ मेरे देश के प्यारे दुश्मन को धूल चटानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे अब दुश्मन को धूल चटानी है
सो जाओ मेरे देश के प्यारे
#Halendra Prasad #CISF
गीत=}दुश्मन_को_बरबाद_करूंगा_मां_की_गोद_सो_जाऊंगा
Geet=#Dushman_ko_barabaad_karoonga_maan_kee_god_so_jaoonga
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️♥️♥️👮♂️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें