हम क्या बने, हिन्दी गीत, Hum Kya Bane, Hindi Geet
#MereGeet:-❣️❣️❣️#मेरेगीत:-❣️❣️❣️
गीत:- #हम_क्या_बने (#Hum_Kya_Bane)
#Halendra Prasad #CISF
🙏🙏⛳♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️⛳🙏🙏
क्या करें ? क्या करें? कैसे करे ?
कहता हूं मैं ये मत पूछो ?
पूछना है तो पूछो की हम क्या बने ?
पूछना है तो पूछो की हम क्या बने ?
हम क्या बने ?
अगर तुम बन जाते हो कुछ
हवा में दिल ऊच्छाल कर जीत जाते हो तुम
हवा में दिल ऊच्छाल कर जीत जाते हो तुम
जीत जाते हो तुम
क्या करें ? क्या करें? कैसे करे ?
कहता हूं मैं ये मत पूछो ?
पूछना है तो पूछो की हम क्या बने ?
पूछना है तो पूछो की हम क्या बने ?
हम क्या बने ??
🙏🙏⛳♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️⛳🙏🙏
अगर तुम कोशिश करते हो तो सांचा तुम बन जावोगे यार
गीली मिट्टी को देखोगे खिलवाना गढ़ जावोगे यार
अगर तुम कोशिश करते हो तो सांचा तुम बन जावोगे यार
गीली मिट्टी को देखोगे खिलवाना गढ़ जावोगे यार
खिलवाना गढ़ जावोगे यार
सूरज सा चमको अब तुम यार चांद सा बहको अब तुम यार
मिला कर प्रेम का पानी
मिला कर प्रेम का पानी दुनिया को बदलो तुम अब यार
दुनिया को बदलो तुम अब यार
मिला कर प्रेम का पानी दुनिया को बदलो तुम अब यार
दुनिया को बदलो तुम अब यार
क्या करें ? क्या करें? कैसे करे ?
कहता हूं मैं ये मत पूछो ?
पूछना है तो पूछो की हम क्या बने ?
पूछना है तो पूछो की हम क्या बने ?
हम क्या बने ?
🙏🙏⛳♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️⛳🙏🙏
जीवन है अनमोल रतन जियो इसे तुम अछेसे
कांटों के है पथ हमारी चलो जमाना जज्बे से
जीवन है अनमोल हमारा जियो इसे तुम अछेसे
कांटों के है पथ हमारी चलो जमाना जज्बे से
चलो जमाना जज्बे से
अगर होगा भी तो क्या होगा तजुर्बा होगा और क्या होगा
सुलाया दिल को हमने
सुलाया दिल को हमने हवा में इश्क जलेगा यार
हवा में इश्क जलेगा यार
क्या करें ? क्या करें? कैसे करे ?
कहता हूं मैं ये मत पूछो ?
पूछना है तो पूछो की हम क्या बने ?
पूछना है तो पूछो की हम क्या बने ?
हम क्या बने ?
गीत:- #क्या_बने (#Kya_Bane)
#Halendra Prasad #CISF
🙏🙏⛳♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️⛳🙏🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें