आवारा प्यार, Awara Pyara,
#MereGeet-❣️❣️❣️👮♂️ #मेरेगीत-❣️❣️❣️
#Halendra Prasad #CISF
🌼🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🌼
#सुना है हमने जो भी यार बड़ा गुलजार सुना है
छलकती आंखो से बोतल बड़ा दिलदार सुना है
निभाने हम चले थे प्यार मुकद्दर भारी हो गया
खिला है लब्जो का बखान अब तो जाने को तैयारी हो गया
किसी की सामने तू अब सफाई पेस ना करना
दर्द देते है अपने सारे उसे परहेज ना करना
रिश्तों की टोकरी बनी है अब शहर दोकान के जैसा
मुहब्बत मार दिया है इश्क को आवारा प्यार के जैसा
समझ में आ गया होता मोहब्बत के आसुलो को
जमाना छोड़ देता मैं दीवाना दिल के बोझो को
लिपटना जिस्म से मोहब्बत का उसूल है
चढ़ा दो फांसी पे पत्थर अजगर महबूब से भी ठीक है
सुना है हमने जो भी यार बड़ा गुलजार सुना है
छलकती आंखो से बोतल बड़ा दिलदार सुना है
निभाने हम चले थे प्यार मुकद्दर भारी हो गया
खिला है लब्जो का बखान अब तो जाने को तैयारी हो गया
#MereGeet-❣️❣️❣️👮♂️ #मेरेगीत-❣️❣️❣️
#Halendra Prasad #CISF
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें