यह गीत माँ के प्रति गहरी श्रद्धा, अटूट विश्वास और पूर्ण समर्पण को व्यक्त करता है। कवि माँ को जीवन की मार्गदर्शक शक्ति मानता है, जो उसे आलस्य, निराशा और भटकाव से बचाकर सदैव जाग्रत रखती हैं। माँ का स्मरण भक्त के मन को स्थिरता देता है और दुःख की घड़ी में उसे सहारा प्रदान करता है। इस गीत में माँ को करुणामयी, रक्षक और जीवन की कठिनाइयों को हरने वाली शक्ति के रूप में दर्शाया गया है। माँ भक्त के दुःख को समझती हैं, उसे सही मार्ग दिखाती हैं और मानसिक पीड़ाओं से मुक्ति दिलाती हैं। आस्था और भक्ति की शक्ति से असंभव भी संभव हो जाता ह ैधूलों के शहर में पानी बरसना” माँ की कृपा का प्रतीक है जो सूखे, कष्टमय और निराश जीवन में शांति, आशा और नवजीवन का संचार करती है। संपूर्ण गीत माँ और भक्त के आत्मिक, प्रेमपूर्ण और अविच्छिन्न संबंध को दर्शाता है। भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, धूलों की शहर में मईया पानी बरस जाए, Dhulo Ke Shahar Mein Maiya Paanee Baras Jae, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #धूलों की शहर में मईया पानी बरस जाए
#Dhulo Ke Shahar Mein Maiya Paanee Baras Jae
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
की तेरी चरणों का ये गूंज माँ मुझे सोने ना देता
मन के दिल में आता बार बार मुझे खोने ना देता
हर्ष और उल्लास से माता घर मेरे आती हो
मुझको जागकर मईया साथ लेकर जाती हो
तेरे चरणों के नीचे दिल मेरा रहता
मैं ना अभागा मईया दिल मेरा कहता
राही तेरे प्रेम का मैं माँ दौड़ूँ चारों ओर
वीणा के स्वर से माता पोछूं अपना लोर
की तेरी चरणों का ये गूंज माँ मुझे सोने ना देता
मन के दिल में आता बार बार मुझे खोने ना देता
मेरे दुःख के गीतों से माँ दौड़ी चली आती तू
रास्ता बताकर मुझको वापस चली जाती तू
कैसे मैं बताऊं तुझे वो दुःख भी तुम्हारे है
जो गीत बनकर निकले दिल से वो दिल भी तुम्हारे है
हृदय को जगाकर तूने खुशियां दिखाई
दिल में जगह देकर तू अपना बनाई
तेरा मैं खेलवाना छोटा छोटी छोटी भूल मेरी
माफ़ करना मुझको माता चरणों की धूल तेरी
की तेरी चरणों का ये गूंज माँ मुझे सोने ना देता
मन के दिल में आता बार बार मुझे खोने ना देता
कहता है भक्ति तेरा पत्थर भी तैरता है
आसकी शक्ति में माता प्यास बनकर रहता है
बोल तेरी मिठी मीठी बोले तू हृदय में
किस्मत को मोड़ देती जिंदगी की लय में
आलस को छुड़ाती माँ तू अपना बनाती है
संकटों से लड़कर माता कष्ट को भगाती है
घटना दुर्घटना माँ जब अचानक चली आता
बुराइयों का खतरा माँ सर पे टूट जाता
की तेरी चरणों का ये गूंज माँ मुझे सोने ना देता
मन के दिल में आता बार बार मुझे खोने ना देता
कठिन समय में माता मुश्किल हरदम आती है
लेकर आती बाधा जब विपदा से सजाती
मानसिक पीड़ाओं का माँ देती है वो चिंता
सुख शान्ति हर लेती देती है वो खिन्नता
उदासियों की फूलों से वो दिल को सजाती
गरीबी से तंग करके निर्धन बनाती
तेरी दुआ से मईया दुनियां जगमगाए
धूलों की शहर में मईया पानी बरस जाए
की तेरी चरणों का ये गूंज माँ मुझे सोने ना देता
मन के दिल में आता बार बार मुझे खोने ना देता
गीत =} #धूलों की शहर में मईया पानी बरस जाए
#Dhulo Ke Shahar Mein Maiya Paanee Baras Jae
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मे
री_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें