हिन्दी गीत, आंख में पानी आई, Hindi Geet, Aankh Me Pani Aai,
गीत =} #आंख में पानी आई
Geet=} #Aankh Me Pani Aai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
वक्त बड़ा बलवान है यारों वोखली मूसर बताता है
वक्त बड़ा बलवान है यारों वोखली मूसर बताता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
कोई खुदा अजाब कहता कोई राह बताता
मुश्किल की घड़ियां है यारो कोई दिल जलाता
रूठ गया अंधेरा हमसे रोशनी जब रूप दिखाई
जल गया चिराग हवा में आंख में पानी आई
जल गया चिराग हवा में आंख में पानी आई
वक्त बड़ा बलवान है यारों वोखली मूसर बताता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
वक्त बड़ा बलवान है यारों
वक्त बड़ा बलवान है यारों वोखली मूसर बताता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
बिक गए सब घर की इज्जत खेत पड़े है खाली
बिक गए सब घर की इज्जत खेत पड़े है खाली
मन मंदिर में बसा है दौलत लोग बजाए ताली
बिक गई चूड़ी बिक गए कंगन बिक गई कान की बाली
रोटी को तरसे रोज अंखियां हाथ धराया थाली
रोटी को तरसे रोज अंखियां हाथ धराया थाली
जीवन का ये जंग हकीकत जब जब आता बारिस
राजा रंक फकीर रोवे ताली अजावे खाली
राजा रंक फकीर रोवे ताली अजावे खाली
वक्त बड़ा बलवान है यारों वोखली मूसर बताता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
वक्त बड़ा बलवान है यारों
वक्त बड़ा बलवान है यारों वोखली मूसर बताता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
बदनाम हुआ है नाम जहां में बोतल भाव बढ़ता
पीने वाला पिता है अब नाम मुहब्बत आता
जैसी करनी वैसी भरनी बात कोई ना माने
चुभ गया जब कांटा दिल में जीवन जाम पिलाये
चुभ गया जब कांटा दिल में जीवन जाम पिलाये
उम्र जवा जब होती है तो जोर जमाना जलता
जैसे बढ़ती दिल की दौलत नाम हवा में आता
जैसे बढ़ती दिल की दौलत नाम हवा में आता
बिक गए सब घर की इज्जत खेत पड़े है खाली
बिक गए सब घर की इज्जत खेत पड़े है खाली
मन मंदिर में बसा है दौलत लोग बजाए ताली
मन मंदिर में बसा है दौलत लोग बजाए ताली
वक्त बड़ा बलवान है यारों वोखली मूसर बताता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
वक्त बड़ा बलवान है यारों
वक्त बड़ा बलवान है यारों वोखली मूसर बताता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
कुदरत का जब मार पड़े तो पानी पत्थर बन जाता है
गीत =} #आंख में पानी आई
Geet=} #Aankh Me Pani Aai
Writer ✍️ #Halendra Prasad #CISF
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_आशिक़ी_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Ashiki_Meri_Maa❤️🙏
#MereGeet- ❤️❤️❤️👮♂️ #मेरेगीत- ♥️
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें