यह गीत मानव जीवन का पूरा दर्शन है इच्छाओं की अनंत दौड़ माया का जाल त्याग और दान की महिमासाधना का महत्व प्रभु-समर्पण की शक्ति और सच्ची शांति गुरु-ज्ञान और ईश्वर-प्रेम में है। भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,रहता काम हर अधूरा मनका सब है नूरा गुरुजी, Rahata Kaam Har Adhoora Manaka Sab Hai Noora Gurujee, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Rahata Kaam Har Adhoora Manaka Sab Hai Noora Gurujee
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
की कभी ना पूरा होता मनका ये सब इच्छा गुरुजी
रहता काम हर अधूरा मनका सब है नूरा गुरुजी
मिलजुल कर बैठे कोई ना खाना कैसे खाए
अपने आप में लिन है सब माया कैसे आइए
ज्ञान को बढ़ता कोई ना ध्यान को बढ़ाता ना
धन को बढ़ाता दुनियां ज्ञान को पढ़ाता ना
रहन सहन के खातिर महल बनाया लोग
हिस्सा के अधिकार में जलकर अपने को जलाया लोग
की कभी ना पूरा होता मनका ये सब इच्छा गुरुजी
रहता काम हर अधूरा मनका सब है नूरा गुरुजी
लौट जाता एकदिन सब लोग जहां से लोग आया है
देख नहीं पाता कलको जो अपनों में भुलाया है
दान भी जरूरी है गुरुजी त्याग भी जरूरी है
चल गया जो इस दुनियां से ध्यान भी जरूरी है
साधना हमारी कहती विपत्तियों को आने दो
दूर करो आपत्ति को अब दुर्भाग्य को भगाने दो
मुसीबतों की आपदा जब आफत बनकर आती है
थोड़ी दुःख पीड़ा देती तन को जलाती है
की कभी ना पूरा होता मनका ये सब इच्छा गुरुजी
रहता काम हर अधूरा मनका सब है नूरा गुरुजी
नदीका अखंड जब देखा अखंडित होकर बहती है
धारा के प्रवाह में क्षण क्षण नया प्रीत भरती है
जैसे सत का साधना जागे प्रेम को जगाता है
ताजगी का अनुभव भरके आत्मा को बताता है
जल अंजली के भरकर सूर्य को समर्पित करता
अंत समय में मानव प्रभु के चरणों में पड़ता
दिन हीन दुःखी होकर सब कुछ गाता है
पत्थर को ईश्वर माने अपना दुख सुनाता है
की कभी ना पूरा होता मनका ये सब इच्छा गुरुजी
रहता काम हर अधूरा मनका सब है नूरा गुरुजी
धूप गंध को बांटे जग में कभी नहीं चूकता जो
दिव्य पवित्रता से सब दिल को जीतता वो
कर्मों का कमी ना हो कभी काम मिलता जाता
ईश्वर के प्रकाश से सारा धन मिलता जाता
सबको सम्मान रूप दे जो उसकी कथित रुकती ना
साथ साथ भगवन चले जीवन ज्योति बुझती ना
जैसे कवि रचता गीत को वैसे गायक गाता है
करजो मनमाना पाठ को वैसे अर्थ समझता है
की कभी ना पूरा होता मनका ये सब इच्छा गुरुजी
रहता काम हर अधूरा मनका सब है नूरा गुरुजी
गीत =} #रहता काम हर अधूरा मनका सब है नूरा गुरुजी
#Rahata Kaam Har Adhoora Manaka Sab Hai Noora Gurujee
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें