यह गीत केवल सामाजिक सन्देश नहीं देता,बल्कि यह अंतरात्मा की गहरी पुकार है। इसमें भक्ति और यथार्थ का अद्भुत संगम है —जहाँ एक शिष्य अपने गुरुवर से जीवन की कटु सच्चाइयाँ बाँटते हुए उनमें भी कृतज्ञता, अनुभव और सीख पाता है। जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर, जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर, Jinda Hota Naa Vo Murda Svarane Ke Bad Guruvar , Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Jinda Hota Naa Vo Murda Svarane Ke Bad Guruvar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
की अब ना बसता है ये दिल उजड़ने के बाद गुरुवर
जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर
रुकता ना वक्त ये ठहरती ना जिंदगी
चलती है चलकर निकलती है जिंदगी
बनकर फकीर जो लुटाया गैरों पे
टूटा है वो दिल अब भी अमीरों की बस्ती में
की अब ना बसता है ये दिल उजड़ने के बाद गुरुवर
जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर
अमीरों की गलियां गुलाबों की कलियां
मारा गरीब को गुरुवर धन की फुरझरिया
गुजरा जमाना ये लौटे ना वापस
मनाता है कौन किसको जो जाता है वापस
सबने रखी है कुछ शर्तों की चाहत
दूरियां बताती है दौलत है आहट
की अब ना बसता है ये दिल उजड़ने के बाद गुरुवर
जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर
दिल की करीबी अब ग़रीबी से जूझे
मौन हुआ मुखड़ा अब दिल से ना पूछे
अजीब है ज़माना तेरी अजीब है ये लोग
कोई मुस्कुराता है तो कोई कहे योग
पढ़ते ख्यालों में लोग मन का मुखौड़ा
आवाजों पे देते हैं लोग अपने दिलका घरौंदा
की अब ना बसता है ये दिल उजड़ने के बाद गुरुवर
जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर
मतलब के दौर में लोग मतलबी बने है
इरादों में रखकर दौलत क़ातिल बने है
धुलता है तममन गुरुवर धुलता है कपड़ा
धुलता कलंक ना कलंकित का छीटा
नसीबों की बस्ती में तकदीर ने बुलाया था
किस्मत का भाग्य लेकर वक्त ने लुभाया था
की अब ना बसता है ये दिल उजड़ने के बाद गुरुवर
जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर
रकीबो के दौर में रफ़ीक है कहानी
ना कोई दोस्त है ना कोई रवानी
निगलते है दर्द जब लफ्जों की बातें
हुनर भी खामोश होता देखकर आवाजें
बहुत कुछ सिखाया गुरुवर बहुत कुछ दिया है
अपनी अंगुली का यादें दिया है
की अब ना बसता है ये दिल उजड़ने के बाद गुरुवर
जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर
गीत =} #जिन्दा होता ना वो मुर्दा संवरने के बाद गुरुवर
#Jinda Hota Naa Vo Murda Svarane Ke Bad Guruvar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मे
री_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें