यह गीत एक भक्त की वह गाथा है जो संसार के भ्रमजाल में भटकते हुए गुरु के चरणों में शरण लेकर शांति और सत्य की खोज करता है। इसमें गुरु-भक्ति, आंतरिक शुद्धि, और आत्मसमर्पण के भाव पूर्णतः विद्यमान हैं। भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत,जन जन की इस धरती पे तुम्ही एक हमारा हो, Jan Jan Kee Is Dharatee Par Tum Ek Hamaara Ho, Writer ✍️ #Halendra Prasad ,
#Jan Jan Kee Is Dharatee Par Tum Ek Hamaara Ho
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
मैं मांगता हूं साथ तुम्हारा हे गुरुवर तुम्ही एक सहारा हो
जन जन की इस धरती पे तुम्ही एक हमारा हो
मेरे दिल के घर में आकर अपनी वेद उच्चारों तुम
शुद्ध करो मेरे तन मन को अपनी ज्ञान ऊंघारो तुम
तेरे सम्मुख ये जीवन मेरा रोज खड़ा अब रहता है
हाथ जोड़कर ज्ञान मांगे तुझसे ही दिल कहता है
देखने की चाहत ने मुझको तेरे पास भेजा
कितनी खूबसूरत है जीवन इसका ना मै प्यार देखा
मैं मांगता हूं साथ तुम्हारा हे गुरुवर तुम्ही एक सहारा हो
जन जन की इस धरती पे तुम्ही एक हमारा हो
सुनसान पड़ा है जग मेरा मैं उस दुनियां का मालीना
निर्जन वन में भटक रहा हूँ जिस वन में पानीना
तेरे नभके अथाह मंडल के तल में मैं रहता हूँ
नम्र हृदय के आँखों में मै जल भरकर अब कहता हूँ
खड़ा रहूंगा पग पग पर मैं अपना हृदय बिछाकर
सबकुछ भुलाया मैं तेरे हाथ पकड़ में आकर
तेरी इस विचित्र दुनियां में मुझको समझ ना आता
कर्म सिंधु पर खड़ा पड़ा हूँ कुछ रास नहीं मुझे भाता
मैं मांगता हूं साथ तुम्हारा हे गुरुवर तुम्ही एक सहारा हो
जन जन की इस धरती पे तुम्ही एक हमारा हो
निखिल जगत जन बीच प्रभु मैं तुझको उस ओर ढूंढू
देख रहा हूँ सम्मुख खड़ा मैं आँख नहीं मैं भींचू
तेरे इस भाव में डूबकर मेरा हृदय अब बोला
कार्य पूरा होजाएगा मेरा सांस अटक कर डोला
हे राज राजेश्वर मौन हमारा पड़ा अकेला
अब कौन इसे कब भाएगा
किस्मत ने जो किया हमपे वही कठपुतली नाच बचाएगा
देख रहा इस जग में गुरुवर सबके सब अधिकार मांगे
संस्कार नहीं है जिसमें वही अहंकार मांगे
मैं मांगता हूं साथ तुम्हारा हे गुरुवर तुम्ही एक सहारा हो
जन जन की इस धरती पे तुम्ही एक हमारा हो
गीत =} #जन जन की इस धरती पे तुम्ही एक हमारा हो
#Jan Jan Kee Is Dharatee Par Tum Ek Hamaara Ho
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें