समग्र रूप से यह गीत भक्त और माँ के हृदय संवाद उत्कृष्ट उदाहरण है जो विरह प्रेम श्रद्धा और शौर्य का एक साथ बहाव है, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, तेरी यादों की बारात ने मुझे सोने ना दिया, Teree Yaadon Kee Baaraat Ne Mujhe Sone Na Diya, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #तेरी यादों की बारात ने मुझे सोने ना दिया
#Teree Yaadon Kee Baaraat Ne Mujhe Sone Na Diya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
तेरी यादों की बारात ने मुझे सोने ना दिया
मांगे आँचल की छांव तुझे खोने ना दिया
प्यास जैसी रहती हो तुम प्यास बनकर आती
दिल की आँखों में तुम दिल बनकर आती
दूर रहती हो तुम पास नहीं आती
सह ना पाता हूँ मैं चैन नहीं आती
हे जग जननी तू मन्द्राचल पर निवास करती
सिद्धों की सेनानी बनके सेना का नेतृत्व कर
करू नमस्कार माता भारत माँ भवानी तू
मेरी तू संचालन करदे सशस्त्र की सेनानी तू
तेरी यादों की बारात ने मुझे सोने ना दिया
मांगे आँचल की छांव तुझे खोने ना दिया
काली कपाली कपिला तू है तूही है महाकाली
भद्र काली कृष्णपिंगला तूही दुर्गा भवानी
बार बार प्रणाम करु मैं बार बार तुझे बुलाऊं
दुष्टों के विघ्नों को हरले हे चंडी दुर्गा काली
तारिणी भयहारणी दुष्टों से बचाती है
दिव्य वर्ण वाली माता दिल मेरा बुलाता है
सौम्य सुन्दर रूपों वाली पूजनीया कात्यानी तू
रूपधारणी तू माँ काली खप्पर वाली तू
अजय विजय नामों से विख्यात तेरी रूप है
मोर पंख की ध्वज पे विकराल ये स्वरूप है
तेरी यादों की बारात ने मुझे सोने ना दिया
मांगे आँचल की छांव तुझे खोने ना दिया
कितने आभूषण तेर अंगों को सजाते है
बढ़ जाती शोभा तेरी ममता से बुलाते है
कितना भयंकर तू खड्ग खटक त्रिशूल रखती
आयुधों को धारण कर दुष्टों की विनाश करती
नंदगोप के वंश में तू अपनी अवतार लिया
गोपेश्वर कृष्ण की तू अपनी बहिन लगती
गुण और प्रभावों में तू सबसे सर्वश्रेष्ठ हो
महिषासुर को मारकर रक्तो से प्रसन्न हो
कौशिक नाम से प्रसिद्ध हो माँ तुम
पीताम्बर को धारण करती
शत्रुओं को देखकर तू कितना अट्टहास भर्ती
तेरी यादों की बारात ने मुझे सोने ना दिया
मांगे आँचल की छांव तुझे खोने ना दिया
गीत =} #तेरी यादों की बारात ने मुझे सोने ना दिया
#Teree Yaadon Kee Baaraat Ne Mujhe Sone Na Diya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ
♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें