सांसारिक परम्पराओं कर्तव्यों और नियमों में भक्त और भगवान का संवाद,तेरे वेद काभक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, तेरे विरोध कैसे सह जाऊ मैं भगवन, Tere Ved ka Virodh Kaise Sah Jaoo Main Bhagavaan, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #तेरे वेद का विरोध कैसे सह जाऊ मैं भगवन
#Tere Ved ka Virodh Kaise Sah Jaoo Main Bhagavaan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
तेरे वेद का विरोध कैसे सह जाऊ मैं भगवन
जिसकी अंगुली पकड़ कर मैंने जिंदगी को साधा
पूंजीभूत होता है ये ऋणों का अधिकता
जिन्दगी वीरान किया लोन का समीपता
तेरे साथ चलता हूँ मैं तेरे साथ रहता
कहता है जो भी तू वही बात कहता
तेरा अपार है मुझपे दया दृष्टि करुणा
दिन हीन दुखियों का तू करता है सहायता
तेरे वेद का विरोध कैसे सह जाऊ मैं भगवन
जिसकी अंगुली पकड़ कर मैंने जिंदगी को साधा
कितने लोग आए दर पे कितने पुकारे
भेस भूसा सभ्य रखे शिष्य को झुकाए
मिलने आया मै भी तुझसे छिप और छिपाकर
नाम को छिपाया मैंने तुझको बताकर
भर गया हृदय मेरा वेदना बताऊं क्या
प्रकट कैसे करूं नाथ खोल कर दिखाऊं क्या
साहस नहीं होती है अब पास तेरे आऊं
बात कैसे करूंगा मैं तुझको सुनाऊं
तेरे वेद का विरोध कैसे सह जाऊ मैं भगवन
जिसकी अंगुली पकड़ कर मैंने जिंदगी को साधा
लौट मत जाना तू करता मैं प्रतीक्षा तेरी
सागर की अपमानो में डूब रही जीवन मेरी
अपने चरणों का मुझे दास तुम बना लो
देना है जो दण्ड मुझे उसको पधारो
तूही करुणा की सागर तूही करुणा है
पीड़ितों का दुःख हरे तूही सारे जहां है
सुध बुध खोया मैने उदासियों ने घेरा
आया हूँ मैं पास तेरे मनभाव ने बिखेरा
तेरे वेद का विरोध कैसे सह जाऊ मैं भगवन
जिसकी अंगुली पकड़ कर मैंने जिंदगी को साधा
गीत=} #तेरे वेद का विरोध कैसे सह जाऊ मैं भगवन
#Tere Ved ka Virodh Kaise Sah Jaoo Main Bhagavaan
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें