बालसुलभ असहाय और माँ की शरण चाहने वाला मन माँ के स्नेह सुरक्षा और सहारे की तीव्र लालसा के साथ भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, सुला दे माई पलना मैं हूँ रे बड़ा छोटा, Sula De Daee Paalana Main Hoon Re Bada Chhota, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #सुला दे माई पलना मैं हूँ रे बड़ा छोटा
#Sula De Daee Paalana Main Hoon Re Bada Chhota
Writer ✍️ #Halendra Prasad,
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
ये दुनियां की हाल देखकर दिल ने तुझसे बोला
सुला दे माई पलना मैं हूँ रे बड़ा छोटा
किसको सुनाऊं माई हाल अपने दिल का
बड़ी बेकरार है तबाह किया जिया का
बुझ नहीं पाता माई ये आग जैसा जलता
मन मेरा बेचैन है अब व्याकुल होकर कहता
चाहता है मन मेरा भूल जाऊ उसको
भूल नहीं पाता हूँ तबाह किया हिया को
ये दुनियां की हाल देखकर दिल ने तुझसे बोला
सुला दे माई पलना मैं हूँ रे बड़ा छोटा
अपना बताऊं क्या मैं बहुते बेहाल हूँ
घिरा हूँ सवाल में पढ़कर अजबे गवार हूँ
मिला है सजा जो मुझको दुश्मन को ना मिलता
खुद को मिटाया हैं तलाश किसका करता
पूछता हूँ बात एक बतादो मुझे दिल से
काहें नही आई तू बुलाया जब फिल से
याद तेरी आति थीं मेरी आँखें भर जाति थी
सोता ना मैं रात में मेरी दिल बड़ी रोती थी
ये दुनियां की हाल देखकर दिल ने तुझसे बोला
सुला दे माई पलना मैं हूँ रे बड़ा छोटा
तेरी सहारा माई मुझको ना अब मिलता
कैसे ठिकाना ढूंढू दिल बड़ी बिलखता
ग़म मुझे मारा है गवार ने मुझे मारा है
दिल के भीतर में दिलको यादों ने तेरी जारा है
तुझे समझूं कि समझूं तेरी इस संसार को
समझ में आता ना मैं बिछड़ा हूँ प्यार से
आंसुओं की आह में अब डूबी है निगाहें मेरी
कैसे आऊं तेरे पास में तूने ना बुलाया मई
ये दुनियां की हाल देखकर दिल ने तुझसे बोला
सुला दे माई पलना मैं हूँ रे बड़ा छोटा
गीत=} #सुला दे माई पलना मैं हूँ रे बड़ा छोटा
#Sula De Daee Paalana Main Hoon Re Bada Chhota
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें