यह गीत आत्मा की आनंद और करुणा, मिलन और विरह, भक्ति का अद्भुत संगम है तथा आत्मा और परमात्मा का संवाद, जहाँ साधक अपनी साधना और व्यथा दोनों प्रकट करता है। भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, सुख के आंसू के सलिलो पे तू घर किया है, Sukh Ke Ansu Ke Salilo Pe Too Ghar Gaya Hai, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #सुख के आंसू के सलिलो पे तू घर किया है
#Sukh Ke Ansu Ke Salilo Pe Too Ghar Gaya Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
कितने गीत को गवाकर तूने मुझसे छल किया है
सुख के आंसू के सलिलो पे तू घर किया है
बीत गई जीवन सारी ढूंढने में तुझको
ढूंढता हूँ क्या तुझमें रास ना आई मुझको
मेरे नैनो में सारा जग है समाया
मन प्यासा प्यासा है भर नहीं पाया
दिल में हृदय का कैसा खेल चल रहा है
जान नहीं पाऊं मैं मन में कैसा रोग भर रहा है
कितने गीत को गवाकर तूने मुझसे छल किया है
सुख के आंसू के सलिलो पे तू घर किया है
आते हो तुम ध्यानों में पर हाथ नहीं आते हो
आकर चले जाते हो पर दूर क्यों हो जाते हो
पल पल रोशनी करो अपनी अनल से
प्राण में तुम बस जाओ दिल के शहर में
पास पास रहते हो पर दूरी कम ना होती
कैसी अंधेरी है जो आँख से वोझल ना होती
लिख कर बुलाता हूँ मैं गाकर सुनाता हूँ
अपनी व्यथा को मै तुझ तक पहुंचता हूँ
कितने गीत को गवाकर तूने मुझसे छल किया है
सुख के आंसू के सलिलो पे तू घर किया है
अपनी तीव्र तारों से तुम अपनी बीन सजाते हो
मुझको सुनाकर तुम क्यों ललचाते हो
शत छिद्रों का जीवन बांसुरी की राग है
कभी मीठे स्वर को साजती कभी ये उदास है
हैरत से देखो तुम ना मैं बड़ी बावला
वक्त की हाथों ने मुझे बनाया है खेलवाना
रूप स्वरूप तेरा मुझको भाता है
आते हो तुम निंदियो जब आंख खुल जाता है
कितने गीत को गवाकर तूने मुझसे छल किया है
सुख के आंसू के सलिलो पे तू घर किया है
तेरे स्वर की लालीयो ने मुझको है घेरा
मेरा जीवन तेरा है तूही है सवेरा
तेरी निर्मल ये आँखें मुझको जगाती
दौड़ी चली आता हूँ मैं मुझे जब बुलाती
करुणा के बल से तूने करुणा दिखाया
हर लिया मन को मेरे हृदय में समाया
तेरी ख्यालों में मै डूबा रहता हूँ
देखता हूँ आसमा में देखता रहता हूँ
कितने गीत को गवाकर तूने मुझसे छल किया है
सुख के आंसू के सलिलो पे तू घर किया है
गीत =} #सुख के आंसू के सलिलो पे तू घर किया है
#Sukh Ke Ansu Ke Salilo Pe Too Ghar Gaya Hai
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मे
री_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें