यह गीत भक्ति, विस्मय और आत्मानुभूति का संगम है जहाँ साधक सूर्य की प्रभा में दिव्यता का दर्शन करता है।भोर की किरणें, गंगा की लहरें और दीपों की ज्योति मिलकर जब जगमगाती हैं, तब वह दृश्य मानो स्वर्ग का साधन बन जाता है।यह केवल सूर्य आराधना नहीं, बल्कि आत्मा की उस जागृति का प्रतीक है, जहाँ बुद्धि मौन और हृदय गान बन जाता है।छठ की यह अलौकिक छवि हमें याद दिलाती है कि भक्ति ही स्वर्ग का सच्चा मार्ग है, और हर आराधना आत्मा को ब्रह्म की ओर ले जाने वाला साधन।भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, साधन स्वर्ग का है कैसा अद्भुत रूपवान गुरुवर, Sadhan Swrg Ka Hai Kaisa Adbhut Rupwan Guruvar, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
#Sadhan Swrg Ka Hai Kaisa Adbhut Rupwan Guruvar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
देखकर दूर से निहारु जब मैं सूरज का विमान गुरुवर
साधन स्वर्ग का है कैसा अद्भुत रूपवान गुरुवर
भर गया हृदय मेरा आश्चर्य के विभोर में
उगते सूरज को अर्ध देते लोग भोर में
देखकर नजारा घाटका मन खिल जाता है
गंगा सजी थी दीप से रात मुस्कुराता है
देखकर दूर से निहारु जब मैं सूरज का विमान गुरुवर
साधन स्वर्ग का है कैसा अद्भुत रूपवान गुरुवर
अदभुत अलौकिक से ये जग जगमगाता है
खींच लेता मन को मेरा दिल गीत गाता है
अद्भुत मुलाकात को जब सामने देखा मैं
बोल नहीं पाया कुछ भी देखता रहा मैं
कैसा है वो रूप उनका कैसी उनकी दुनिया
अजबे आकर्षक है ये छठ की हरमुनिया
देखकर दूर से निहारु जब मैं सूरज का विमान गुरुवर
साधन स्वर्ग का है कैसा अद्भुत रूपवान गुरुवर
आत्मा की अवस्था को अब समझ ना आता
दुनियां से परे है गुरुवर अजीब गुण दिखता
डाल देता अचंभा जब हृदय चुप हो जाता
देखता रहता है अंखियां बोल नहीं पाता
बुद्धि विवेक सब धूमिल पड़ जाते है
दिखता है आश्चर्य अब मन चुप हो जाता है
देखकर दूर से निहारु जब मैं सूरज का विमान गुरुवर
साधन स्वर्ग का है कैसा अद्भुत रूपवान गुरुवर
लगता है बार बार मुझको बुलाती है ये छठ की गाथाऐं
लगता ना मन मेरा देखकर घटाएं
रुक जाऊ चलते चलत चल नहीं पाता
रह जाऊं देखते देखते सोच नहीं पाता
कैसा सुन्दर दृश्य है ये कैसा सुन्दर मंजर
दिखता है मुझको गुरुवर सनातन का समंदर
देखकर दूर से निहारु जब मैं सूरज का विमान गुरुवर
साधन स्वर्ग का है कैसा अद्भुत रूपवान गुरुवर
गीत =} #साधन स्वर्ग का है कैसा अद्भुत रूपवान गुरुवर
#Sadhan Swrg Ka Hai Kaisa Adbhut Rupwan Guruvar
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें