यह गीत भक्ति, समर्पण और माँ के चरणों में पूर्ण आत्म-निवेदन की भावना से भरा है। यह माँ और भक्त के बीच के उस पवित्र संबंध को दर्शाता है जहाँ माँ की कृपा ही जीवन का आधार है।भक्त की करुण पुकार अंततः प्रेम और एकत्व में परिवर्तित हो जाती है । भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, रखले हृदय के सदन में दिल जिगर मईया, Rakhle Hridy Ke Sadan Men Dil Jigar Maiya, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत =} #रखले हृदय के सदन में दिल जिगर मईया
#Rakhle Hridy Ke Sadan Men Dil Jigar Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
काहे करती है तू मुझको अब विफल मईया
रखले हृदय के सदन में दिल जिगर मईया
चोट खाकर गिरा हूँ मैं चरणों में तेरी आकर
समझ में आता ना अब कहा जाऊ भागके
सह ना पाता हूँ मै कष्ट देता दुख बढ़ी बहक
छाला डाला है जिगर में ये कहर मईया
काहे करती है तू मुझको अब विफल मईया
रखले हृदय के सदन में दिल जिगर मईया
धूल ना मलिन है माता बालक तेरा छोटा है
रखले हृदय में माँ तू दिल मेरा खोटा है
शक्ति तेरी मुझमें माता प्राण तेरी मुझमें
मैं ना रहूं तो कैसे रहेगी तू जग में
हाथ जोडू पांव परु चरण पखारू मैं
कोरा कागज दिल है मेरा दिल से पुकारु मै
काहे करती है तू मुझको अब विफल मईया
रखले हृदय के सदन में दिल जिगर मईया
मेरे हृदय की माँ तू शीतला भवानी है
काली दुर्गा खप्पर वाली सविता महारानी है
दौड़कर आता हूँ मैं अब दर्शन देदे तू जिगर
भू पर पड़ा हूँ मैं तेरे पास बिखर मईया
मुक्त करदे बन्धन से तू लेले मुझे आँचल में
तड़पे पराण मेरा देख शातिर घाघरा में
काहे करती है तू मुझको अब विफल मईया
रखले हृदय के सदन में दिल जिगर मईया
गीत =} #रखले हृदय के सदन में दिल जिगर मईया
#Rakhle Hridy Ke Sadan Men Dil Jigar Maiya
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें