भक्ति सामाजिक सत्य और आत्मस्वीकृति की अद्भुत संगम, वो बन्धन भी क्षणभंगुर है जो दौलत के सुख से मिलता है वो सच्चा प्रेम का बन्धन कठिन है जो भक्त को प्रभु से जोड़ता है, भक्ति शक्ति आराधना प्रार्थना भजन कीर्तन अर्चन गीत, प्रेम का बन्धन है कठिन प्रभु तेरी दुनिया का, Prem Ka Bandhan Hai Kathin Prabhu Teree Duniya Ka, Writer ✍️ #Halendra Prasad,
गीत=} #प्रेम का बन्धन है कठिन प्रभु तेरी दुनिया का
#Prem Ka Bandhan Hai Kathin Prabhu Teree Duniya Ka
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
प्रेम का बन्धन है कठिन प्रभु तेरी दुनिया का
लोगवा दौलत का पुजारी बना बजाके हरमुनिया का
प्रेम ना लोग करते है कहते कहते फिरते है
सुख का वो दौलत माँगे दौलते पे मरते है
प्रेम का ये जग बड़ा सुन्दर सुहाना
समझ ना पाता है कोई इसका फसाना
मुक्त कर देता है तू पास तेरे आते लोग
मांगते है मुक्ति दिल का अर्जी लगाते लो
प्रेम का बन्धन है कठिन प्रभु तेरी दुनिया का
लोगवा दौलत का पुजारी बना बजाके हरमुनिया का
सोचते है लोग यहां भूल नहीं जाए तू
याद में सजो के रखते दूर नहीं जय तू
कैसे छोड़े दुनियां तुझको कैसे भूल जाए
हर वक्त है जरूरत तेरी कैसे रह पाए
जीवन का दस्तूर देखो इतना बताता
पाप की मौजूदगी हमको आस पास दिखाता
कहा छुपी रहती है अच्छाई और भलाइयां
सामने ना आती जल्दी दिखती जुदाईया
प्रेम का बन्धन है कठिन प्रभु तेरी दुनिया का
लोगवा दौलत का पुजारी बना बजाके हरमुनिया का
कितने शान्त रहते हो तुम शोर ना मचाते
तुझको बुलाए जब जो दौड़ी चली आते
मन मेरा व्याकुल होता देखूं चारों वोर
दिन सारी बीत जाता दिखता ना डोर
मेरे मन में आया जो भी उसको सुनाता हूँ
मैने कुछ किया नहीं मन की बात बताता हुं
दिखता है प्रेम तेरा मुझको हृदय में
अटकी है सांस मेरी तेरी फिकर में
प्रेम का बन्धन है कठिन प्रभु तेरी दुनिया का
लोगवा दौलत का पुजारी बना बजाके हरमुनिया का
गीत=} #प्रेम का बन्धन है कठिन प्रभु तेरी दुनिया का
#Prem Ka Bandhan Hai Kathin Prabhu Teree Duniya Ka
Writer ✍️ #Halendra Prasad
BLOGGER=} 🙏♥️ #मेरी_हृदय_मेरी_माँ ♥️🙏
🙏❤️ #Meri_Hriday_Meri_Maa❤️🙏
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें